Jaipur से Delhi आ रही स्लीपर बस में गुरुग्राम में लगी भीषण आग, 2 यात्रियों की मौत; कई झुलसे | VIDEO
Fire in Sleeper Bus: पुलिस ने बताया कि जयपुर से दिल्ली आ रही स्लीपर बस के गुरुग्राम पहुंचते ही अचानक आग लगने से 2 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य झुलस गए.
Fire in Sleeper Bus: गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे (Delhi-Jaipur Highway) पर एक स्लीपर बस में भीषण आग लगने से 2 लोगों की मौत हो गई और कई यात्री झुलस गए हैं. बस जयपुर से दिल्ली आ रही थी. दमकल की गाड़ियों ने हालांकि आग पर काबू पा लिया, लेकिन बस पूरी तरह जल गई. पुलिस ने बताया कि जयपुर से दिल्ली आ रही एक स्लीपर बस के गुरुग्राम पहुंचते ही अचानक आग लगने से 2 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य झुलस गए. बताया जा रहा है कि बस में तकरीबन 30 से 40 यात्री सवार थे. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना रात करीब साढ़े 8 बजे की है. बताया जा रहा है कि बस अरुणाचल के नंबर पर बस रजिस्टर्ड है.
उधर, गुरुग्राम पुलिस ने ट्वीट किया, ‘नेशनल हाईवे-48, गुरुग्राम में गूगल कंपनी के नजदीक एक बस में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस आयुक्त समेत गुरुग्राम पुलिस के अधिकारी, फायर ब्रिगेड व रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया. इस दुर्घटना में घायल पीड़ितों को हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया है. स्थिति काबू में है.
Add Comment