NATIONAL NEWS

Jaipur: एक प्रहराधिकारी के कारनामे वायरल !

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर। मधुशालाओं वाले महकमे के मुख्यालय वाले जिले में हैं कार्यरत, सरकारी गाड़ी पर अनाधिकृत रूप से लगाते बहुरंगी बत्तियां, जबकि आबकारी के वाहनों पर बहुरंगी बत्तियां लगाने पर है रोक, साथ ही गाड़ी पर अनाधिकृत रूप से लिखवा रखा ‘पुलिस’ भी, गुजरात बॉर्डर पर इस गाड़ी के जरिए करते हैं अनोखे कारनामे, अवैध मदिरा परिवहन के वाहनों की चैकिंग का तो काम है ही, लेकिन कई बार खान अधिकारी बनकर रुकवाते बजरी ट्रकों को, तो कई बार RTO बनकर ओवरलोड वाहनों से करते अवैध वसूली, इसी तरह वसूली करते पिछले दिनों एक जांच एजेंसी ने रोक लिया, और फिर उच्चाधिकारियों के दखल से छोड़ा गया प्रहराधिकारी को, ताकीद की थी कि आगे से इस तरह की बत्ती नहीं लगाएं वाहन पर, लेकिन नहीं सुधरे प्रहराधिकारी, और फिर से कर रहे वही कारनामे

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!