विधायकों से हुई बात से यहीं लगता है, कांग्रेस लीडरशिप रीट पर विधायकों से करेंगे रायशुमारी, अजय माकन सभी विधायकों की मन की बात जानेंगे, फिर रीट पर भावी फैसला क्या हो इस पर सीएम करेंगे निर्णय ?, आलाकमान तक सम्पूर्ण विधायकों की राय पहुंचाई जाएगी, हाल ही में इस मसले पर सत्तापक्ष के अंदर विरोधाभाषी राय सामने आई, यहीं कारण है लीडरशिप सभी विधायकों को एक जाजम पर चाहती है, जिससे विधानसभा में मजबूती के साथ विपक्ष से लोहा लिया जा सके, चिंतन शिविर का बड़ा पहलू है रीट पर एकराय कायम करना

Add Comment