Jaipur: ADCP नॉर्थ धर्मेन्द्र सागर की बेहतरीन PERFORMANCE
रात दो बजे घर में घुस 4 वर्षीय बालिका से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार, 12 अप्रैल को भट्टा बस्ती थाना इलाके में हुई थी घटना, पुलिस ने आज आरोपी दीपक को किया गिरफ्तार, रात दो बजे पानी पीने के लिए उठी थी मासूम, बॉलकनी में आकर आरोपी दीपक ने पकड़ा था मासूम का हाथ, हाथ पकड़कर मासूम को किया खींचने का प्रयास, लेकिन मासूम के चिल्लाने पर आरोपी हुआ फरार, मासूम ने पिता को बताया कि बॉलकनी में भूत था, लेकिन सुबह पिता ने दर्ज करवा दिया मामला, सूचना पर खुद ADCP धर्मेन्द्र सागर पहुंच गए थाने, और तुरंत किया स्पेशल टीम का गठन, सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद भी जब नहीं मिली सफलता, तब मासूम को सीसीटीवी दिखा करवाई गई पहचान, अब आरोपी ने कबूल लिया अपना जुर्म, भट्टा बस्ती थाना पुलिस कर रही पूछताछ
Add Comment