जैसलमेर।जैसलमेर में उज़्बेकिस्तान से आया दुर्लभ गिद्ध।
उज्बेकिस्तान में इन गिद्धों के केवल 135 जोड़े ही बचे, भारत में आए दो गिद्धों में से एक जैसलमेर पहुंचा, ईरान, पाकिस्तान के ऊपर से भरी 1500 किमी की उड़ान, विदेशों में कड़ाके की ठंड में हजारों पक्षी भारत में करते हैं प्रवास, वन्यजीव प्रेमियों को एक ऐसा दुर्लभ गिद्ध दिखाई दिया है जिसपर टैग लगा हुआ, दुर्लभ गिद्ध को देखकर पक्षी प्रेमी व वन्यजीव प्रेमी खुश।
यह गिद्ध उज्बेकिस्तान से उड़कर जैसलमेर आया है और इस गिद्ध पर उज्बेकिस्तान में शोध चल रहा है। लंबी दूरी तय करके जैसलमेर पहुंचे इस दुर्लभ गिद्ध को देखकर पक्षी प्रेमी व वन्य जीव प्रेमी खुश हैं। गिद्ध के साथ उज्बेकिस्तानी वैज्ञानिक व्लादिमीर डोब्रेव। इन पक्षियों पर वहां शोध चल रहा है।*
Add Comment