

जम्मू: सुरक्षा बलों ने एक और कामयाबी को अपने नाम कर लिया. कई दिनों से फरार चल रहे पूर्व आतंकवादी को जम्मू-कश्मीर के किश्तवार जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है, अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों के विशेष दल ने शुक्रवार को कुछ स्थानों पर छापेमारी की थी और उसी दौरान पूर्व आतंकवादी को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अब्दुल गनी के तौर पर हुई है.
उन्होंने बताया कि गनी मारवाह थाने में दर्ज एक मामले में वांछित था. उसे किश्तवार की एक अदालत में पेश किया गया जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.
Add Comment