
बेचने की योजना बनने की भी चर्चा, सूत्रों से मिल रही है जानकारी, 400 करोड़ की कीमत के घूमर टूरिस्ट बंगलो का भी बताया जा रहा नाम, जोधपुर का घूमर टूरिस्ट बंगलो रहा विदेशियों के लिए बजट अनुसार पसंदीदा होटल, RTDC होटल के कर्मचारियों को अन्य विभागों में ट्रांसफर करने की भी आ रही सूचना, खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रूकते रहे हैं घूमे टूरिस्ट बंगलो में, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में घूमर टूरिस्ट बंगलो में करते रहे गहलोत कैंप, RTDC की कई अन्य प्रॉपर्टीज को बेचने को लेकर चल रही चर्चाएं, जबकि अन्य राज्यों में पर्यटन निगम की संपत्तियों का किया जा रहा संरक्षण, RTDC की प्रॉपर्टीज को संरक्षित करने से हो सकता है बेहतर राजस्व प्राप्त, इस तरह के सुझाव भी अधिकारियों द्वारा देने की बात आ रही सामने
Add Comment