NATIONAL NEWS

Live Updates: गुजरात में इतिहास रचने की ओर बीजेपी, लेकिन हिमाचल में फंसा पेच; लग सकता है बड़ा झटका

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

Gujarat Election Result 2022 Live Updates: गुजरात में इतिहास रचने की ओर बीजेपी, लेकिन हिमाचल में फंसा पेच; लग सकता है बड़ा झटका
results.eci.gov.in , Gujarat Election Result, Himachal Election Results, :गुजरात के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच टक्कर जारी है।
गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान आज हो रहा है। सुबह आठ बजे से मतगणना की शुरुआत हो चुकी है। गुजरात के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है। वहीं, कांग्रेस काफी पीछे चल रही है। हिमाचल प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर जारी है। मालूम हो कि हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों के नतीजे आ रहे हैं, जबकि गुजरात में 182 सीटें हैं। गुजरात में पिछले 27 सालों से बीजेपी की सत्ता कायम है। हिमाचल प्रदेश में हर पांच सालों में सरकार बदलने का ट्रेंड है। साल 2017 में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल करते हुए जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाया था। विभिन्न एग्जिट पोल्स की मानें तो गुजरात में बीजेपी एक बार फिर से वापसी करने जा रही है। हालांकि, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना है।

दोनों ही राज्यों के पल-पल के अपडेट्स के लिए जुड़े रहें….

10.58 AM: हिमाचल प्रदेश की सिराज विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 20 हजार से अधिक वोटों से जीत मिल गई है।

10.40 AM: गुजरात में बीजेपी इतिहास रचने के करीब पहुंच रही है। पार्टी को 150 से ज्यादा सीटों पर बढ़त हासिल है। हालांकि, अब तक के रुझानों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को झटका लग सकता है। पार्टी अभी 30 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 34 सीटों पर आगे चल रही है।

10.00 AM: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस आगे हो गई है। यहां कांग्रेस 34 सीटों पर आगे चल रही, जबकि बीजेपी 31 सीटों पर आगे है। वहीं, गुजरात में 151 सीटों पर बीजेपी आगे है, जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। आप को आठ सीटों पर बढ़त हासिल है।

  1. 38 AM: गुजरात के बाद अब बीजेपी को हिमाचल प्रदेश में भी बढ़त हासिल हो गई है। कांग्रेस 32 सीटों पर तो बीजेपी हिमाचल में 33 सीटों पर आगे चल रही है।

9.20 AM: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। कांग्रेस और बीजेपी, दोनों को ही 32-32 सीटों पर बढ़त हासिल है।

9.09 AM: वीरमगाम से बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल और वडगाम से कांग्रेस के जिग्नेश मेवाणी आगे चल रहे हैं।

8.57 AM: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस आगे चल रही है। बीजेपी अभी 26 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 29 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

  1. 48 AM: इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश में बीजेपी 26 सीटों पर और कांग्रेस 28 सीटों पर आगे चल रही है। आप का यहां खाता नहीं खुलता दिख रहा है।

8: 45 AM: गुजरात के रुझानों में अभी बीजेपी 105 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस को 44 सीटों पर बढ़त हासिल है। आम आदमी पार्टी की बात करें तो सात सीटों पर पार्टी को बढ़त है।

8:40 AM: हिमाचल प्रदेश के रुझानों की बात करें तो कांग्रेस आगे चल रही है। बीजेपी अभी 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुई है, जबकि कांग्रेस को 28 सीटों पर बढ़त हासिल हो गई है।

8:20 AM @Gujarat Election Result: इंडिया टुडे के अनुसार, गुजरात विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है। वहीं, कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में 16 सीटों पर आगे चल रही है।उधर, बीजेपी भी 16 सीटों पर ही आगे है।

8:15 AM @ Election Results LIVE: गुजरात में बीजेपी को बड़ी बढ़त हासिल हो गई है। रुझानों में बीजेपी 31 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस आठ सीटों पर आगे है। वहीं, हिमाचल प्रदेश की बात करें तो चार सीटों पर बीजेपी आगे है, वहीं कांग्रेस टक्कर देते हुए दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

8.10 AM: गुजरात से पहला रुझान सामने आ गया है। पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में गया है।

8:00 AM- Gujarat Himachal Pradesh Election Counting Starts: गुजरात और हिमाचल प्रदेश में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। सुबह आठ बजते ही दोनों राज्यों की सभी सीटों पर वोटों की गिनती की शुरुआत हो गई है।

7.50 AM: Election Results LIVE Updates: कुछ ही मिनटों में हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती शुरू होने वाली है। वोटों की गिनती शुरू होने में सिर्फ दस मिनट का ही समय बाकी है।

7.30 AM Gujarat Results 2022 Live: गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरण में हुए हैं। पहले फेज के लिए एक दिसंबर को और दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग हुई। बीजेपी पिछले 27 सालों से सत्ता में है। यहां पर बीजेपी ने 150 सीटें जीतने का टारगेट रखा है। पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान रैलियों को संबोधित किया है। वहीं, कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी गुजरात चुनाव से दूर रहे।

7.00 AM Gujarat Himachal Results LIVE – मतदान खत्म होने के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल्स में गुजरात में बीजेपी की फिर से सरकार बनती हुई दिख रही है। 182 सीटों में से बीजेपी को अधिकतम 151 सीटें एग्जिट पोल में दी गई है। यदि ऐसा होता है, तो वह कांग्रेस के सबसे ज्यादा सीटों के जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के एग्जिट पोल्स की मानें तो यहां पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!