NATIONAL NEWS

Mayra News : नागौर में फिर बना रिकॉर्ड ! बहन को दिया 1 करोड़ 31 लाख रुपए का मायरा, डिटेल्स पढ़ आप भी हो जाएंगे हैरान

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

Mayra News : नागौर में फिर बना रिकॉर्ड ! बहन को दिया 1 करोड़ 31 लाख रुपए का मायरा, डिटेल्स पढ़ आप भी हो जाएंगे हैरान

Rajasthan Mayra latest news Nagaur: नागौर में एक किसान ने भांजी की शादी में 1 करोड़ 31 लाख रुपए का मायरा भरा। मायरे में मामा ने 21 लाख रुपए की नगदी, प्लांट, कार और सोने चांदी के आभूषण दिए। इस मायरे को देखकर लोगों में चर्चा हो रही है।

Rajasthan mayra News

नागौर/जयपुर : राजस्थान में देवउठनी एकादशी के बाद शादियों का सिलसिला जारी है। अनूठी शादियों को लेकर कई किस्से सुर्खियों में रहते हैं। ऐसा ही एक मामला नागौर का है। जो काफी सुर्खियों में है। जहां एक किसान ने अपने भांजे की शादी में एक करोड़ 31 लाख रुपए का मायरा भरा है। इसको लेकर मायरे की चर्चा जमकर हो रही है। मायरे में मामा ने 21 लाख रुपए की नगदी, प्लांट, कार और सोने चांदी के आभूषण दिए हैं। इस अनूठे मायरे को लेकर लोगों में जमकर चर्चा का विषय बना हुआ है।

बहन को गोटेदार चुनरी ओढ़ाकर, भरा करीब डेढ़ करोड़ 31 लाख का मायरा

करीब 1 करोड 31 लाख रुपए के अनूठे मायरे का मामला नागौर जिले के खींवसर उपखंड के धारनावास गांव का है। जहां सोमवार को जोधपुर के चटालिया गांव के रहने वाले किसान हनुमान राम सियाग ने अपने भांजे जितेंद्र की शादी में यह मायरा भरा। इस दौरान हनुमान राम अपनी बहन मंजू देवी के यहां शादी में हिस्सा लेने पहुंचे। जहां उसने अपनी बहन को गोटेदार चुनरी ओढाई और एक करोड़ 31 लाख रुपए का मायरा भरा। इस मायरे को देखकर शादी समारोह में आए लोग भी हैरान हो गए।

600 लोगों का काफिला पहुंचा मायरा भरने

इस दौरान किसान हनुमान राम जोधपुर के चटालिया गांव से अपनी बहन के बेटे की शादी में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए। बहन के मायरे में 600 लोग भी शामिल हुए। जो कार, जीप और बसों के माध्यम से समारोह में पहुंचे। मायरे के दौरान हनुमान राम ने 21 लाख रुपए की नगदी, 28 तोला सोना, 75 लाख रुपए का एक प्लॉट, 15 लाख रुपए की कार समेत अन्य सामान दिया। यह मायरा एक करोड़ 31 लाख रुपए का है। इस मायरे को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!