मेलोनी ने मोदी के साथ सेल्फी ली, VIDEO:कहा- हेलो फ्रॉम मेलोडी टीम, विवाद के बाद पहली बार ट्रूडो से मिले PM; G7 के मोमेंट्स
फसानो, इटली
PM मोदी के साथ सेल्फी लेते हुए यह वीडियो इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया।
G7 समिट के आखिरी दिन शुक्रवार को पूरी दुनिया की नजर इटली के फसानो शहर पर टिकी थीं। यहां इकट्ठा हुए वर्ल्ड लीडर्स ने दुनिया में छिड़ी 2 जंग से लेकर AI और क्लाइमेट चेंज जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की। भारत के लिए यह समिट इसलिए भी खास था, क्योंकि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहले विदेश दौरे पर गए थे।
G7 के आउटरीच सेशन से इतर PM मोदी ने कई देशों के नेताओं से मुलाकात की। इनमें इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी से लेकर कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो तक शामिल रहे। मेलोनी ने मोदी के साथ अपनी सेल्फी का वीडियो भी शेयर किया। उन्होंने इस पर #मेलोडी लिखा।
इस पर मोदी ने उन्हें जवाब देते हुए कहा, “भारत-इटली की दोस्ती आबाद रहे”। मोदी और बाकी वर्ल्ड लीडर्स की मुलाकात और बैठकों के कई खास मोमेंट्स सामने आए।
G7 के आउटरीच सेशन के बाद इटली की PM मेलोनी ने मोदी के साथ सेल्फी ली। इससे पहले पिछले साल नवंबर में COP28 समिट में भी दोनों की सेल्फी काफी वायरल हुई थी।
खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या से भारत-कनाडा के बीच शुरू हुए विवाद के बाद यह पहला मौका था जब PM मोदी ने कनाडाई प्रधानमंत्री ट्रूडो से मुलाकात की।
G7 समिट में मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के बीच द्विपक्षीय बैठक नहीं हुई। हालांकि, दोनों नेता गर्मजोशी से मिले। इस बीच बाइडेन ने मोदी को गले भी लगाया।
समिट के बीच मोदी ने UAE के राष्ट्रपति नाह्यान, तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगन और ब्राजील के प्रेसिडेंट लूला डि सिल्वा के साथ फोटो खिंचवाई।
मोदी ने इटली में कैथोलिक चर्च के हेड पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात की। बातचीत के दौरान पोप मोदी का सहारा लेकर चलते दिखे। प्रधानमंत्री ने उन्हें भारत आने का न्योता भी दिया।
मोदी जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह से भी गर्मजोशी से मिले। 2018 में फिलीस्तीन जाने के लिए PM मोदी को जॉर्डन के राष्ट्रपति ने अपना हेलिकॉप्टर दिया था। उन्होंने कहा था कि आप मेरे मेहमान हैं, मेरे घर बिना खाना खाए नहीं जा सकते।
मोदी ने जर्मनी के चांसलर ओलफ शोल्ज से भी मुलाकात की। खास बात ये है कि G7 समिट के आखिरी दिन यानी 14 जून को उनका जन्मदिन भी था।
आउटरीच सेशन के बाद मोदी और जापान के PM किशिदा के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। दोनों नेताओं ने रक्षा और तकनीक के क्षेत्र में साझेदारी बढ़ाने पर चर्चा की।
आउटरीच सेशन के दौरान PM ने UN के सेक्रेटरी जनरल एंटोनियो गुटेरेस से भी बातचीत की।
G7 के आउटरीच सेशन के आखिर में इसका हिस्सा रहे सभी देशों के लीडर्स ने ग्रुप फोटो खिंचवाई।
Add Comment