BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

‘कल्कि’ देख भड़के मुकेश खन्ना:अमिताभ के किरदार पर उठाए सवाल, कहा- कहानी को तोड़-मरोड़कर दिखाने से हर हिंदू को नाराज होना चाहिए

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

‘कल्कि’ देख भड़के मुकेश खन्ना:अमिताभ के किरदार पर उठाए सवाल, कहा- कहानी को तोड़-मरोड़कर दिखाने से हर हिंदू को नाराज होना चाहिए

प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। डायरेक्टर नाग अश्विन की ‘कल्कि 2898 एडी’ एक माइथोलॉजिकल और साइंस फिक्शन मूवी है। फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इसी बीच कल्कि की कहानी पर ‘महाभारत’ के भीष्म पितामह यानी कि मुकेश खन्ना ने तंज कसा है। उन्होंने अश्वत्थामा के रोल पर सवाल उठाए हैं।

मुकेश खन्ना ने शेयर किया पोस्ट

मुकेश खन्ना ने हाल ही में अपने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें कल्कि के स्टारकास्ट नजर आ रहे हैं। इस फोटो पर लिखा है- इस फिल्म का नाम कल्कि नहीं बल्कि कल कि होना चाहिए था। पोस्ट के साथ मुकेश ने कैप्शन में लिखा- क्या कल्कि जैसी अच्छी और भव्य तरीके से बनी फिल्म में महाभारत के तथ्यों को अपनी सहूलियत के लिए तोड़-मरोड़कर पेश करना जायज है?

अश्वत्थामा के माथे की मणि अर्जुन और भीम ने निकाल कर द्रौपदी को आकर दी थी। जिसके पांच पुत्रों को अश्वथामा ने रात के अंधेरे में खेमे में घुस कर मार डाला था। तो वो अश्वथामा के पास कैसे आ गई। ऐसे और भी कई गलत तथ्य हैं फिल्म में। ये फिल्म मेकर क्यों ऐसा दुस्साहस करते हैं। कोई उन्हें रोकता क्यों नहीं। क्या इसके लिए सिर्फ हिंदू ग्रंथ बचे हैं उनके पास! अब मुकेश खन्ना का ये पोस्ट इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

मुकेश खन्ना ने लिखा कैप्शन।

मुकेश खन्ना ने लिखा कैप्शन।

उन्होंने अपने यूट्यूब वीडियो में आगे कहा- अर्जुन और अश्वत्थामा के बीच बहुत बड़ा युद्ध हुआ था। वो ‘ब्रह्मास्त्र’ चला रहे थे, लेकिन केवल अर्जुन ही जानते थे कि हमले को कैसे पलटना है। क्योंकि अश्वत्थामा ऐसा नहीं कर सकते थे, इसलिए उन्होंने अभिमन्यु की पत्नी पर ब्रह्मास्त्र चलाने का फैसला किया।

कृष्ण ने नौ महीने तक उनकी रक्षा की क्योंकि वो गर्भवती थीं। मैं इस कहानी को इतने विस्तार से इसलिए बता रहा हूं क्योंकि मुझे समझ नहीं आता कि कृष्ण भविष्य में कल्कि में अश्वत्थामा को उनकी रक्षा करने का आदेश कैसे दे सकते हैं? कृष्ण जैसा शक्तिशाली व्यक्ति अश्वत्थामा जैसे व्यक्ति से खुद की रक्षा करने के लिए कैसे कह सकता है? मुकेश खन्ना ने कहा कि इन बदलावों से हर हिंदू को नाराज होना चाहिए, ठीक वैसे ही जैसे प्रभास की पिछली फिल्म आदिपुरुष को देखने के बाद हुआ था।

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास के साथ-साथ दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी बतौर लीड एक्टर नजर आ रहे हैं। इसमें विजय देवरकोंडा, मृणाल ठाकुर, दुलकर सलमान, फरिया अब्दुल्लाह जैसे एक्टर्स ने फिल्म में कैमियो रोल किया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!