NATIONAL NEWS

Nagaur में दम तोड़ती कानून व्यवस्था, पुलिस चौकी के ठीक सामने व्यापारी पर फायरिंग

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*नागौर शहर (Nagaur News) के कोतवाली थाना क्षेत्र में गांधी चौक बी रोड पर देर रात बाइक पर आए 2 बदमाशों ने दुकान बंद कर घर जा रहे गुटखा व्यापारी पर फायरिंग कर दी.Nagaur : राजस्थान के नागौर शहर (Nagaur News) के कोतवाली थाना क्षेत्र में गांधी चौक बी रोड पर देर रात बाइक पर आए 2 बदमाशों ने दुकान बंद कर घर जा रहे गुटखा व्यापारी पर फायरिंग कर दी. गोली व्यापारी कंधे में लगी. फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं, सुचना मिलते ही पुलिस प्रशासन (Nagaur Police) मौके पर पहुंचे और घायल व्यापारी को तुरंत नागौर के JLN अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां व्यापारी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं, नागौर पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह, एडिशनल एसपी राजेश मीणा, नागौर CO विनोद सीपा और कोतवाली SHO बृजेन्द्र सिंह सहित पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर अलग-अलग टीमें गठित कर बदमाशों की तलाश भी शुरू कर दी है. पुलिस ने जिले में नाकेबंदी कर CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. वहीं, नागौर पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह ने बताया कि प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि राजू खत्री रात्रि करीब 9 बजे दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. तभी गांधी चौक बी रोड पर दो बदमाश बाइक पर आए. उन्होंने दुकान के बाहर राजू खत्री के हाथ से उनका बैग छीनने का प्रयास किया. खत्री ने बदमाशों का सामना किया और बैग को पकड़े रखा. इससे पर बदमाशों ने उन पर फायर (Nagaur Businessman Firing Case) कर दिया. गोली कंधे में लगी. फिलहाल उनका JLN अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, मौके पर बदमाशों ने तीन राउंड फायर किए हैं, जिनके कारतूसों को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित कर बदमाशों की तलाश की जा रही है. वहीं, सबसे बड़ा सवाल नागौर की पुलिस पर उठ रहा है घटना स्थल से महज 50 मीटर की दूरी पर शहर के गांधी चौक पुलिस चौकी है और शहर का व्यस्ततम इलाका होने के बावजूद बदमाश बेखौफ ऐसे घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे मे नागौर की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल उठता है.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!