EDUCATION

स्कूलों में 26 जुलाई को एक साथ राष्ट्रगान होगा:करगिल विजय दिवस के गौरवशाली पलों को समर्पित कार्यक्रम

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

स्कूलों में 26 जुलाई को एक साथ राष्ट्रगान होगा:करगिल विजय दिवस के गौरवशाली पलों को समर्पित कार्यक्रम

बीकानेर

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस संबंध में आदेश दिए हैं। - Dainik Bhaskar

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस संबंध में आदेश दिए हैं।

पड़ोसी देश पाकिस्तान को करगिल युद्ध में हराने के गौरवशाली क्षणों को याद करते हुए राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल में 26 जुलाई को एक साथ एक स्वर में राष्ट्रगान गाया जाएगा। देश में राजस्थान पहला राज्य होगा, जो करगिल विजय दिवस पर इतना बड़ा आयोजन करने जा रहा है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने एक आदेश जारी करके राज्य के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल को मिनट टू मिनट कार्यक्रम दिया है। इसमें 11.25 बजे एक साथ राष्ट्रगान शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। निदेशक आशीष मोदी के अनुसार सुबह 11.15 बजे सभी स्टूडेंट्स स्कूल के प्रांगण में एकत्र होंगे। 11.16 से 11.18 तक दो मिनट का मौन रखकर करगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद 11.18 बजे से 11.20 बजे तक सभी स्टूडेंट्स और टीचर्स दो मिनट तक जयघोष करेंगे। 11.20 से 11.25 तक प्रिंसिपल करगिल युद्ध और शहीदों के बारे में जानकारी देंगे। इसके बाद 11.25 बजे सभी स्टूडेंट्स एक साथ राष्टगान शुरू करेंगे।

बीकानेर के शहीद परिवारों का प्रयास

इस आयोजन के लिए बीकानेर के शहीद परिवार पिछले कई सालों से प्रयास कर रहे थे। राष्ट्रीय शहीद सम्मान समिति ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से मिलकर इस संबंध आग्रह किया था। शिक्षा मंत्री ने तुरंत इस संबंध में शिक्षा निदेशक को निर्देश दिए। जिस पर ये कार्यक्रम जारी हो गया। समिति से जुड़े सीताराम सियाग ने इस आदेश पर प्रसन्नता जताई है

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!