सरकारी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में सीटें बढ़ीं:जरूरत पड़ी तो नए सेक्शन भी खुलेंगे, 60 की सीटिंग कैपेसिटी रखी
बीकानेर
महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में एडमिशन अब और आसान हो गया है। राज्य सरकार ने इन स्कूलों की सीटों में बढ़ोतरी करते हुए वेटिंग लिस्ट को लगभग समाप्त कर दिया है। हालांकि, बड़ी संख्या में ऐसे स्कूल भी हैं, जहां पहले से सीट खाली ही पड़ी हैं। राज्य सरकार का प्रयास है कि अंग्रेजी माध्यम स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले सभी बच्चों को एडमिशन मिल जाए।
इसके लिए कक्षाओं में छात्रों की 50 प्रतिशत सीटों को बढ़ाने का आदेश दिया गया है। अब तक पहली से पांचवीं कक्षा के एक सेक्शन में 30 बच्चों को एडमिशन दिया जाता था। अब 50 प्रतिशत क्षमता बढ़ाने से प्रत्येक सेक्शन में 45 तक स्टूडेंट्स हो गए हैं। शिक्षा निदेशक आशीष मोदी की ओर से जारी आदेश में पहली से आठवीं कक्षा तक के प्रत्येक सेक्शन में 50 प्रतिशत सीटों की बढ़ोतरी करने को कहा गया है। इसी तरह नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं के प्रत्येक सेक्शन में 60 सीटिंग कैपेसिटी रखी गई है।
सेक्शन भी बढ़ सकते हैं
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि राज्य के किसी भी महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अगर आवेदन की तुलना में सीटें कम हैं तो नया सेक्शन बनाकर एडमिशन दिया जाएगा। स्कूल में नए सेक्शन के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध होना आवश्यक है। स्कूल में जगह उपलब्ध होने पर किसी भी स्टूडेंट को एडमिशन देने से मना नहीं किया जाए। प्रवेशोत्सव के दौरान ही यह व्यवस्था कर ली जाए कि नये संशोधन के मुताबिक एडमिशन हो। सीटें बढ़ाने के बाद भी उससे अधिक आवेदन आते हैं तो लॉटरी के रिजर्व कैटेगरी में शामिल बच्चों को वरीयता के हिसाब से एडमिशन दें।
Add Comment