NATIONAL NEWS

NIA चीफ दिनकर गुप्ता पहुंचे गोल्डन टेंपल:बोले- गुरुओं का आशीर्वाद लेने आया; खालसा एड पर की गई रेड पर बोलने से इनकार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

NIA चीफ दिनकर गुप्ता पहुंचे गोल्डन टेंपल:बोले- गुरुओं का आशीर्वाद लेने आया; खालसा एड पर की गई रेड पर बोलने से इनकार

अमृतसर के गोल्डन टेंपल में NIA चीफ दिनकर गुप्ता। - Dainik Bhaskar

अमृतसर के गोल्डन टेंपल में NIA चीफ दिनकर गुप्ता।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के प्रमुख दिनकर गुप्ता रविवार को अमृतसर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गोल्डन टेंपल में माथा टेका है। पंजाब के DGP पद से हटाए जाने और केंद्र सरकार में डेपुटेशन पर जाने के बाद दिनकर गुप्ता का यह पहला अमृतसर दौरा है।

गोल्डन टेंपल में माथा टेककर उन्होंने गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। सुरक्षा घेरे में पहुंचे NIA चीफ दिनकर गुप्ता ने इस दौरान कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

NIA चीफ के गोल्डन टेंपल पहुंचने पर अमृतसर के DCP परमिंदर सिंह भंडाल भी उनके साथ थे। स्काई ब्लू रंग की शर्ट और ब्लैक पेंट में पहुंचे दिनकर गुप्ता ने आम व्यक्ति की तरह गोल्डन टेंपल में परिक्रमा की और फिर गुरुघर में माथा टेकर आशीर्वाद प्राप्त किया। मीडिया से बातचीत में गुप्ता ने कहा कि यह उनकी पर्सनल विजिट है और वह यहां सिर्फ गुरु महाराज का आशीर्वाद लेने आए हैं।

NIA चीफ ने मीडिया के अन्य सवालों का जवाब देने से मना कर दिया। बीते दिनों उत्तर भारत में खालसा एड के प्रमुख के यहां की गई रेड के बारे में पूछने पर कुछ भी कहने से मना कर दिया।

अमृतसर से गुप्ता की ससुराल

दिनकर गुप्ता का अमृतसर से गहरा नाता है। पंजाब का DGP रहते हुए वह कई बार अमृतसर आ चुके हैं। उनकी पत्नी और वरिष्ठ IAS अफसर विन्नी महाजन पंजाब की चीफ सेक्रेटरी रह चुकी हैं। दिनकर गुप्ता का ससुराल अमृतसर में ही है। उनकी पत्नी विन्नी महाजन का बचपन अमृतसर में ही गुजरा है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!