DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

Now India’s “FUFA” will destroy enemy bases at home, the strike power of Air Force will increase manifold! read report

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अब भारत का “FUFA” करेगा घर बैठे दुश्मनो के ठिकानों को नेस्तनाबूत कई गुना बढ़ जाएगी एयरफोर्स की स्ट्राइक पावर ! पढ़े रिपोर्ट

REPORT BY SAHIL PATHAN

जानिए भारत के ‘FUFA’ की ताकत… कई गुना बढ़ जाएगी एयरफोर्स की स्ट्राइक पावर

भारत के भविष्य का हथियार. नाम है FUFA. उड़ेगा तेज गति से. आसानी से दिखेगा नहीं. DRDO ऐसा ही एक लड़ाकू विमान बनाने जा रही है. यह चीन और पाकिस्तान में घुसकर उनके नापाक इरादों को नेस्तानाबूत कर देगा. आइए जानते हैं कि क्या है भारत के ‘फूफा’ की ताकत?

कुछ इस तरह का दिखाई दे सकता है भारत का FUFA. (सभी प्रतीकात्मक फोटोः DRDO)

कुछ इस तरह का दिखाई दे सकता है भारत का FUFA. (सभी प्रतीकात्मक फोटोः DRDO)

DRDO का एक प्रोजेक्ट है. जिसका इंतजार देश को तो है ही. पूरी दुनिया को भी है. क्योंकि ये भविष्य का वो हथियार है, जो दुश्मनों के घर में तेज गति से घुसकर हमला करेगा. दुश्मन का राडार या आंखें इसे देख भी नहीं पाएंगे. यह भारत के सबसे गोपनीय डिफेंस प्रोजेक्ट्स में से एक है. 

इस प्रोजेक्ट का नाम है FUFA. यानी फ्यूचरिस्टिक अनमैन्ड फाइटर एयरक्राफ्ट (Futuristic Unmanned Fighter Aircraft). यह ऐसा हवाई हथियार है, जिसके नाम से ही चीन और पाकिस्तान की सेना कांप जाएगी. ये जब दुश्मन के आसमान में मौत की तरह बरसेगा, तो कड़ी से कड़ी सुरक्षा वाले इलाके भी ध्वस्त हो जाएंगे. 

FUFA, Indian Air Force, DRDO

दुश्मन के बंकर हों. हथियार डिपो हो. पावर प्लांट हो या कोई भी टारगेट. भारत के FUFA के हमले से बच नहीं पाएंगे.  भारतीय रक्षा एवं अनुसंधान संगठन (DRDO) की संस्था एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट इस्टैबलिशमेंट (ADE) ने इसकी डिजाइन बनाई है. इस फाइटर एयरक्राफ्ट को देखकर यह पता चलता है कि भारत स्टेल्थ विंग फ्लाइंग (SWF) के मामले में तेजी से काम करना चाह रहा है. 

बेहद गोपनीय प्रोजेक्ट है FUFA

ये प्रोजेक्ट बेहद शुरुआती दौर में है. इसलिए इसके बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है. न ही इसके प्लान को लेकर कहीं ज्यादा सूचना है. लेकिन दुनियाभर में इस तरह के प्रोजेक्ट्स पर जो काम चल रहा है, उसी तकनीक को स्वदेशी तरीके से पेश किए जाने की उम्मीद है.  

FUFA, Indian Air Force, DRDO

चार तरह के मिशन कर पाएगा

FUFA चार तरह के मिशन करने में सक्षम होगा. पहला- स्ट्रैटेजिक ऑफेंसिव, दूसरा- क्लोज एयर सपोर्ट, तीसरा- मिसाइल ऑफेंसिव, चौथा- दुश्मन की हवाई सुरक्षा को भेदना और खत्म करना. फूफा से पहले का वर्जन कैट तैयार है. यह हल्का होगा. लेकिन इसका अपग्रेडेड वर्जन 5500 किलोग्राम का हो सकता है. 

यह 1500 किलोग्राम का पेलोड ले जाएगा. डीआरडीओ कभी भी FUFA के बारे में बात नहीं करती. यह तेजस फाइटर जेट से छोटा विमान हो सकता है. यह भी कहा जा रहा है कि इसमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का HTFE-25 इंजन लगा हो सकता है. 

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!