हैदराबाद: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल 12 नवंबर को यहां सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA) में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों के 73वें बैच की पासिंग आउट परेड की समीक्षा के साथ ही उन्हें संबोधित भी करेंगे.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि डोभाल समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. अकादमी के निदेशक अतुल करवाल ने कहा कि ‘दीक्षांत परेड’ में कुल 149 प्रशिक्षु अधिकारी हिस्सा लेंगे जिनमें से भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 132 जबकि विदेश सेवा के 17 प्रशिक्षु अधिकारी शामिल रहेंगे.
विज्ञप्ति में कहा गया कि यहां 31 महिला अधिकारी हैं जिनमें से 27 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी और चार प्रशिक्षु विदेश सेवा अधिकारी हैं.
Add Comment