DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

NSA अजीत डोभाल ने की एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात, जानें क्या हुई बात

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

NSA अजीत डोभाल ने की एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात, जानें क्या हुई बात
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने शनिवार को मुंबई में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ अलग-अलग बातचीत की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने शनिवार को मुंबई में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ अलग-अलग बातचीत की। साथ ही उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी चर्चा की। आपको बता दें कि मुंबई हमेशा से आतंकियों की हिट लिस्ट में रही है। जानकारों का कहना है कि इसी दृष्टिकोण में डोभाल ने इन नेताओं और अधिकारियों से मुलाकात की है।
सूत्रों ने बताया कि डोभाल ने शिंदे, फडणवीस और पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ, मुंबई के पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर से मुंबई सहित राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बात की।
अजीत डोभाल ने पहले राजभवन में राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात की। इसके बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास पर गए। बताया गया है कि उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा में कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!