

बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा छात्रसंघ चुनाव पुनः शुरू करवाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा योगेन्द्र बन्ना ने कहा की पिछले वर्ष विश्वविद्यालय व महाविद्यालय की ग़लत रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सोपी गयी थी जिसके चलते पिछले वर्ष छात्रसंघ चुनावों को स्थगित कर दिया गया था भाजपा सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में छात्रसंघ चुनाव पुनः शुरू करने की बात लिखी थी लेकिन भाजपा अपने वादों से नकारात्मक रवैया अपना रहे है जिस प्रकार छात्र नेता पूरे वर्ष मेहनत करता है हर एक छात्र का बड़ा भाई बनकर उनकी मदद करता है क्यों की छात्र राजनीति से मेहनती संघर्षशील नेता तैयार होता है क्यों की राजनीति की पहली सीढ़ी छात्रसंघ को ही माना जाता है
अजय जाखड़ ने कहा की
सरकारी व्यवस्थाओं में हस्तशेप छात्रसंघ द्वारा ही मुमकिन है क्यों की महाविद्यालय व विश्विधालय में हर विकास समिति का मेम्बर भी छात्रसंघ के पदाधिकारी होते है यदि वही नहीं रहेंगे तो छात्रो के पक्ष रखने वाला कोन होगा
क्यों की लोकसभा व विधानसभा में निवार्चित अधिकतम सदस्य छात्रसंघ की ही देंन है छात्रसंघ से ही ग़रीब किसान परिवार से आने वाला छात्र देश की राजनीति में नेतृत्व कर सकता है
यदि समय रहते भाजपा सरकार छात्रसंघ चुनावों को बहाल नहीं करते है तो NSUI आंदोलन को और तेज़ी प्रदान करेंगे जिसमे दीपक चौधरी, अजय जाखड़, कमलजीत सिंह, रामपाल शर्मा, जय सारस्वत, करण चौधरी, कुशाल सिंह, साहिल परिहार,इरफान परिहार,राकेशनाथ, लोकेश कच्छावा अब्दुल हक़ शामिल रहे।
Add Comment