

बीकानेर, 12 जुलाई। नाबार्ड के 43वें स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को अशोक नगर में नाबार्ड, राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक तथा रघुकुल फाउंडेशन नोखा के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जाल, नीम, शीशम तथा अन्य ग्यारह सौ छायादार पौधे लगाने का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल थे। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा आज लगाये जाने वाला पौधा ही सुनहरे भविष्य की पहचान है। इसके मद्देनजर प्रत्येक व्यक्ति अपने घर के सामने कम से कम एक पौधा लगाने का संकल्प लें और सुनहरे भविष्य के निर्माण में योगदान दें। इस अवसर पर रघुकुल फाउंडेशन नोखा द्वारा पौधारोपण संकल्प यात्रा के माध्यम से स्थानीय प्रतिनिधियों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम सारस्वत एग्रोकोम के शिव सारस्वत ने नाबार्ड के माध्यम से नई कालोनियों में पौध रोपण के लिए आभार जताया। नाबार्ड के स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से वृक्षों की सुरक्षा तथा मानव जीवन में इनके लाभ पर प्रकाश डालते हुए मुद्रा रथ के माध्यम से वित्तीय जागरुकता के बारे में विस्तार से बताया। नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक रमेश तांबिया द्वारा पौधे संरक्षित करने का आह्वान किया गया। जिससे आने वाली पीढ़ी इसके महत्व को समझे तथा प्रकृति के लिए अपनी जिम्मेवारी निभाये। कार्यक्रम का संचालन रामरतन जाखड ने किया। कार्यक्रम में सभी आगंतुकों को एक-एक पौधा दिया गया।
Add Comment