बीकानेर।P. T. I भर्ती 2022 में चयनित अभ्यर्थीयों का धरना माध्यमिक, शिक्षा निदेशालय बीकानेर के सामने 13 वे दिन भी जारी है। धरने पर बैठे समस्त अभ्यर्थीयों ने रक्षा बंधन के दिन आपस में -दूसरे के कलाई पर काली राखीयाँ बांधकर निदेशक के विरुद्ध एक- नाराजगी जताई एवं धरने पर बैठे समस्त अभ्यर्थीयों का कहना है कि हम सभी की बहने अपने भाईयो का इंतजार घर पर कर रही है. जब कि सभी चयनित भाई अपने हक के लिए निदेशालय के बाहर मजबूरन धरने पर बैठे है। जब कि इस बात का निदेशालय में पता “होने पर भी उनकी कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। वहीं अभ्यर्थीयों का कहना है कि हमें कितना ही मजबूर किया जाए परंतु हम हमारा हक लिये बिने बिना धरना नही उठाऐंगे एवं इतने दिन हम शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे थे लेकिन अब अगर आवश्कता पड़ी तो हम सब भूख हङताल व आमरण अनशन करेंगे।



Add Comment