WORLD NEWS

Pakistan: कटाक्ष राज मंदिर जाएंगे 55 हिंदू तीर्थयात्री, सात दिवसीय यात्रा पर पहुंचे लाहौर; जताई खुशी

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

Pakistan: कटाक्ष राज मंदिर जाएंगे 55 हिंदू तीर्थयात्री, सात दिवसीय यात्रा पर पहुंचे लाहौर; जताई खुशी

पाकिस्तान स्थित कटाक्षराज मंदिर में दर्शन करने के लिए भारत से 55 हिंदू तीर्थयात्रियों का जत्था लाहौर पहुंच गया है। वाघा वॉर्डर पर फूल की माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान पाकिस्तान पहुंचे हिंदू तीर्थयात्रियों ने खुशी जताई।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मौजूद कटाक्षराज मंदिरों के दर्शन के लिए भारत से कम से कम 55 हिंदू तीर्थयात्रियों का जत्था वाघा बॉर्डर के जरिए मंगलवार को लाहौर पहुंचा। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। बता दें धार्मिक स्थलों की यात्रा पर द्विपक्षीय समझौतों के तहत भारत से सिख, हिंदू तीर्थयात्रियों का जत्था हर वर्ष पाकिस्तान जाते हैं। वहीं इसी समझौतों के तहत हर साल वहां से पाकिस्तानी तीर्थयात्री भारत पहुंचते हैं।   

इवेक्यू ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने कहा कि विजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में 55 हिंदू तीर्थयात्रियों का एक समूह कटास राज मंदिरों में अपने धार्मिक उत्सव में भाग लेने के लिए मंगलवार को वाघा सीमा के रास्ते लाहौर पहुंचा। ईटीपीबी एक वैधानिक बोर्ड है, जो विभाजन के बाद भारत आ गए हिंदुओं और सिखों की धार्मिक संपत्तियों और मंदिरों का प्रबंधन करता है।

फूलों की माला पहनाकर किया स्वागत
वहीं हिंदू तीर्थयात्रियों के जत्थे का अतिरिक्त सचिव धर्मस्थल राणा सलीम ने वाघा पर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्हें फूलों की माला पहनाईं। साथ ही भारत से पाकिस्तान पहुंचे यात्रियों ने भी खुशी व्यक्त की। हाशमी ने कहा कि हिंदू तीर्थयात्री अपने सात दिवसीय प्रवास के दौरान लाहौर में अन्य मंदिरों के भी दर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्सव में भाग लेने के लिए बुधवार सुबह कटास राज मंदिरों के लिए रवाना होने से पहले हिंदू तीर्थयात्री लाहौर के गुरुद्वारा डेरा साहिब में रुकेंगे।

यात्री ‘दीप माला उत्सव’ में होंगे शामिल
साथ ही यात्रा कार्यक्रम पर बोलते हुए हाशमी ने कहा कि दो दिवसीय कार्यक्रम 21 को कटास राज के 17 मंदिरों में शुरू होगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय हिंदू भी ‘दीप माला’ उत्सव में उनके साथ शामिल होंगे। शनिवार को तीर्थयात्री लाहौर लौटेंगे, जहां वे कृष्ण मंदिर के दर्शन करेंगे। बता दें कटास राज मंदिर, जिसे किला कटास के नाम से भी जाना जाता है। यह हिंदू समुदाय के लिए महत्वपूर्ण धार्मिक महत्व रखता है। 

बता दें इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान उच्चायोग ने सिंध में एक अन्य प्रतिष्ठित हिंदू आध्यात्मिक स्थल शदानी दरबार में शिव अवतारी सतगुरु संत शदाराम साहिब की 315वीं जयंती समारोह में भाग लेने के लिए 104 हिंदू तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किया था। पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है।आधिकारिक अनुमान के मुताबिक पाकिस्तान में 75 लाख हिंदू रहते हैं। हालांकि, समुदाय के मुताबिक, देश में 90 लाख से अधिक हिंदू रह रहे हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!