ASIAN COUNTRIES EUROPEAN COUNTRIES

पाकिस्तान एयरलाइंस के कर्मचारियों का कनाडा में गायब होना जारी, बीते साल से 14 लापता, एक और नया केस आया सामने

पाकिस्तान एयरलाइंस के कर्मचारियों का कनाडा में गायब होना जारी, बीते साल से 14 लापता, एक और नया केस आया सामने

कनाडा में पाकिस्तानी एयरलाइन के लोगों का लापत होना चर्चा में रहता है। इसी साल अप्रैल में पाकिस्तानी एयर होस्टेस हिना सानी के पास से कई पासपोर्ट मिले थे। कनाडाई इमिग्रेशन अधिकारियों ने उनके सामान से विभिन्न व्यक्तियों से संबंधित पासपोर्ट मिलने के बाद हिना सानी को गिरफ्तार किया था।

हाइलाइट्स

  • पाकिस्तान एयरलाइन के लोग कनाडा में हो रहे गायब
  • बीते साल से पीआईए के 14 लोग कनाडा में लापत हुए
  • 16 जून को कनाडा गई फ्लाइट के प्रबंधक का पता नहीं
पाकिस्तान ने अपने नागरिकों को तलाश करने की बात कही है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के कर्मचारियों का कनाडा पहुंचने के बाद गायब हो जाने का सिलसिला जारी है। कनाडा के टोरंटो शहर पहुंचने पर पीआईए का एक और प्रबंधक लापता हो गया है। इस साल अब तक कनाडा में लापता हुए क्रू सदस्यों की संख्या अब सात हो गई है। पीआईए के प्रवक्ता ने प्रबंधक के लापता होने की पुष्टि की है, जिनकी पहचान नूर शायर के रूप में हुई है। नूर शायर पीआईए की उड़ान 781 से टोरंटो पहुंचे थे। ये फ्लाइट जो ईद उल अजहा से एक दिन पहले, 16 जून को इस्लामाबाद से कनाडा के लिए रवाना हुई थी।

आज टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पीआईए प्रवक्ता ने बताया है कि नूर शायर 2003 में पीआईए में शामिल हुए थे और एक अनुभवी फ्लाइट अटेंडेंट थे। लापता क्रू मेंबर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि कनाडा में लोगों के लिए राजनीतिक शरण पाना और प्राप्त करना बहुत आसान है। ऐसे में कई लोग कानून में नरमी का फायदा वहां बसने के लिए उठाते हैं।

बीते साल से 14 मेंबर हुए लापता

जनवरी 2023 से पीआईए के कुल 14 क्रू सदस्य टोरंटो पहुंचने के बाद वापस नहीं लौटे हैं। पीआईए ने अपने फ्लाइट अटेंडेंट के लापता होने के लिए कनाडा को जिम्मेदार ठहराया है। पीआईए ने कहा है कि लापता केबिन क्रू का पता लगाने और उसे वापस लाने के लिए कनाडा से मदद मांगेगी। साल 2023 में सात पीआईए क्रू मेंबर्स कनाडा में ड्यूटी के दौरान लापता हो गए थे। इस साल भी अब तक सात मेंबर के लापता होने की बात सामने आई है।

पीआईए से जुड़े लोग कनाडा में लापता होते रहे हैं तो गैरकानूनी काम करने में गिरफ्तार भी हुए हैं। इस साल अप्रैल में पीआईए की फ्लाइट अटेंडेंट हिना सानी का मामला काफी ज्यादा चर्चा में रहा था। उनको पासपोर्ट में गड़बड़ी के लिए टोरंटो हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया था। केबिन क्रू की सदस्य हिना सानी को पीआईए फ्लाइट PK-789 पर टोरंटो में गिरफ्तार किया गया था। कनाडाई आव्रजन अधिकारियों ने शुक्रवार को उसके कई पासपोर्ट जब्त कर लिए। जांच के बाद हिना पर मादक पदार्थ रखने का भी मामला दर्ज हुआ था और उनकी इस मामले में भी गिरफ्तारी हुई थी। कनाडाई अधिकारियों ने हिना सानी के जूतों से मादक पदार्थ मिलने की बात कही थी।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!