DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

पंजाब के तस्करों से हुआ बड़ा खुलासा:दो अक्टूबर को पकड़े गए तस्कर, 25 सितंबर को कर चुके थे 2 किलो हेरोइन की तस्करी

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पंजाब के तस्करों से हुआ बड़ा खुलासा:दो अक्टूबर को पकड़े गए तस्कर, 25 सितंबर को कर चुके थे 2 किलो हेरोइन की तस्करी

बीकानेर

पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आई हेरोइन की डिलीवरी में पकड़े गए पंजाब के तस्करों से बड़ा खुलासा हुआ है। तस्कर दो अक्टूबर को पकड़े डाने से पहले 25 सितंबर को खाजूवाला में पाक बॉर्डर से दो किलो हेरोइन सफलतापूर्वक डिलीवरी कर चुके थे।

एक अक्टूबर को खाजूवाला में पाक बॉर्डर पर धोरों में पाकिस्तानी ड्रोन मिला था। इससे तय हो गया था कि पाकिस्तान की ओर से हेरोइन आई है। पुलिस और बीएसएफ ने चेकिंग की तो दो अक्टूबर को चक 43 केजेडी में प्लास्टिक के दो पैकेट मिले, जिनमें 2.100 किलो हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने डिलीवरी लेकर आने वाले पंजाब के फाजिल्का निवासी बदलदेवसिंह रायसिंख, महिन्द्रसिंह रायसिख, अमरीकसिंह रायसिख, हरभजनसिंह रायसिख, हनुमानगढ़ में संगरिया निवासी मस्तानसिंह रायसिख व परगटसिंह रायसिख को गिरफ्तार किया था। इससे पता चला कि पंजाब का हार्डकोर तस्कर अमन पाकिस्तानी तस्कर अहमद के संपर्क में था। उसी ने बलदेव को पाक तस्कर अहमद के नंबर दिए।

अहमद ने बलदेव को खाजूवाला की लोकेशन दी और वहां ड्रोन से दो किलो हेरोइन गिराई। तस्करों ने हेरोइन के पैकेट ले लिए तो पाकिस्तान से उन्हें डिलीवरी के लिए दूसरी लोकेशन भेजी गई जो घड़साना में स्कूल के पास थी। हेरोइन की सफलतापूर्वक डिलीवरी के बाद तस्कर पंजाब चले गए। वहां पाक नागरिक अहमद ने बलदेव को दुबारा फोन कर बताया कि एक अक्टूबर को हेरोइन भेजेगा।

बलदेव ने रुपए मांगे तो उसने बलदेव के भाई गुरजंट सिंह के खाते में एक लाख रुपए एडवांस भेज दिए। पंजाब के तस्कर कार में सवार होकर एक अक्टूबर को हनुमानगढ़ में मस्तानसिंह के पास आ गए और उसे साथ लेकर घड़साना पहुंचे। मस्तान का बेटा परगटसिंह भी बाइक लेकर घड़साना पहुंच गया। पाकिस्तान से लोकेशन मिलने पर परगट, अमरीक और महिन्द्र तीनों लोकेशन देखने खाजूवाला पहुंचे। लोकेशन तस्दीक कर पाक तस्कर को भेजा और घड़साना पहुंच गए।

रात को बलदेव, मस्तान व हरभजन घड़साना में ही रुक गए और बाकी तीनों बाइक लेकर खाजूवाला में हेरोइन लेने चले गए। पाक तस्कर अहमद ने सूचना पर ड्रोन के जरिये हेरोइन खाजूवाला में भेज दी। इधर खेतों में किसानों को रोशनी देखकर शक हुआ तो तीनों तस्कर हेरोइन लिए बिना भाग निकले। बीएसएफ ने हेरोइन के दोनों पैकेट बरामद कर लिए इसके अगले दिन छिपे तस्कर पंजाब जाने के लिए रवाना हुए तो पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया था।

घड़साना में तारासिंह के घर रुके थे तस्कर

पाक तस्कर अहमद ने बलदेवसिंह को हेरोइन लेने के लिए खाजूवाला बॉर्डर की लोकेशन भेजी थी। बलदेव इस लोकेशन से अनजान था। उसने हनुमानगढ़ में संगरिया निवासी मस्तान सिंह से संपर्क किया। मस्तान की पाकिस्तान में जानकारी है और उसके रिश्तेदार भी वहां रहते हैं। वह कुछ माह पूर्व ही जेल से बाहर आया था। उसके तैयार होने पर बलदेव ने महिन्द्रसिंह, हरभजनसिंह और अमरीकसिंह की टीम बनाई और उन्हें व मस्तान व उसके बेट परगटसिंह को साथ लेकर 25 सितंबर को घड़साना में तारासिंह के घर पहुंचा था जो मस्तान का जानकार था।

वहां रुककर हरभजन, अमरीक व महिन्द्र ने लोकेशन पर गए और तस्दीक करवा ली। रात को बलदेव को छोड़कर पांचों आरोपी लोकेशन पर गए और हेरोइन के दो पैकेट लेकर रावला पहुंचे। वहीं पाकिस्तान से दूसरी लोकेशन घड़साना में स्कूल के पास की मिली जहां डिलीवरी करनी थी। वहां एक कार में आए नकाबपोश युवक को हेरोइन दी गई। दूसरी बार खाजूवाला से हेरोइन की डिलीवरी लेने पहुंचे तो भी घड़साना में तारासिंह के पास ही रुके थे।

बीकानेर, श्रीगंगानगर बॉर्डर पर पुलिस को मजबूत करेंगे : आईजी

बीकानेर रेंज के आई ओमप्रकाश का कहना है कि पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी हो रही है। पाक तस्कर पंजाब के बाद राजस्थान के पश्चिम राजस्थान में बॉर्डर सक्रिय हुए हैं। इसे देखते हुए बीएसएफ तो मुस्तैद है ही, बीकानेर रेंज के श्रीगंगानगर और बीकानेर जिलों की पुलिस को भी बॉर्डर इलाकों में अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस पब्लिक पंचायत के जरिये बॉर्डर इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों में जागरूकता लाने का प्रयास कर रहे हैं। और सूचनाएं जुटाई जा रही हैं जिससे कि बाहरी लोगों को पकड़ा जा सके।

एसएचओ छत्तरगढ़ ने कहा- तीन तस्करों को दोबारा रिमांड पर लिया

खाजूवाला में ड्रोन और हेरोइन पकड़े जाने के मामले की जांच कर रहे छत्तरगढ़ पुलिस थाने के एसएचओ संदीप कुमार का कहना है कि छह में से तीन तस्कर बलदेव, अमरीक व महिन्द्र को कोर्ट में पेश कर दुबारा पांच दिन का रिमांड लिया गया है। इनसे तस्करी के नेटवर्क और पाक में इनके संपर्क वाले लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है। मामले में सामने आए तस्करों को तस्दीक किया जा रहा है। तीन अन्य तस्कर मस्तान, परगट और हरभजनसिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बॉर्डर से दो बार ली डिलीवरी, अमन ने कराई थी मध्यस्थता

पाकिस्तान से हेरोइन तस्करी के लिए पंजाब के हार्डकोर तस्कर अमन ने बलदेवसिंह रायसिख की गैंग तैयार की। बलदेव तीन साल पहले एक शादी समारोह में हार्डकोर तस्कर अमन से मिला था। अमन ने बलदेव को पाक से हेरोइन तस्करी के काम के बारे में बताया और कहा कि लोकेशन से लेकर बताई गई दूसरी लोकेशन पर देने में एक किलो हेरोइन के डेढ़ लाख रुपए मिलते हैं।

उसके बाद अमन और बलदेव दो बार पंजाब में फाजिल्का बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिये भेजी गई हेरोइन के पैकेट लाए थे। इसके लिए अमन ने बलदेव को एक लाख रुपए दिए थे। बाद में अमन ने बलदेव को पाक तस्कर अहमद के मोबाइल नंबर दे दिए। अमन ने बलदेव के मोबाइल में ऐप डाउनलोड करके विदेशी नंबर की आईडी बना दी और कहा कि इसी आईडी से बात करोगे तो पाक से हेरोइन भेज दी जाएगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!