रोटरी क्लब बीकानेर आध्या द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में भाग लेने वालों ने दिखाया मानवता का परिपूर्ण उदाहरण
बीकानेर: रोटरी क्लब बीकानेर आध्या द्वारा आयोजित डॉक्टर दिवस और सीए दिवस के अवसर पर रोटरी भवन और आईसीएआई भवन में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस उपक्रम में रोटरी भवन में कुल 75 यूनिट और आईसीएआई भवन में 85 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
रक्तदान में उत्साह और समर्पण का परिचय दिया गया, जिसने समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
रोटरी क्लब बीकानेर आध्या के सदस्यों ने भी इस अद्वितीय पहल में भाग लिया, जिनमें शामिल हैं:
- निशिता सुराना
- तनु मेहता
- अनुश्री विजय
- कौशल्या धरणिया
इस सामाजिक उपक्रम में रोटरी क्लब के पूर्णतः समर्पित सदस्यों के अलावा, आद्या परिवार से भी कई सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें आद्या परिवार से सीमा गट्टानी, AG निशिता सुराणा,सुषमा मोहता,संध्या दम्मानी,दीपिका चौधरी,सचिव तनु मेहता, माया चाण्डक , मोनिका पचीसिया,भारती गेहलोत, कविता सिंघी,देविका गहलोत,कौशल्या धारणिया, अनुश्री विजय, भावना रजवानी, प्रेमलता शिंगोडिया, अध्यक्ष प्रियंका बैद आदि शामिल हैं।
Add Comment