आईसीएआई बीकानेर ब्रांच ने मनाया 76वां सीए दिवस
बीकानेर: इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की बीकानेर ब्रांच ने आईसीएआई भवन में आयोजित करके सुबह 9:00 बजे 76वां सीए दिवस मनाया। इस अवसर पर ब्रांच अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद ने ध्वजारोहण किया।
कार्यक्रम में ब्रांच उपाध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया, ब्रांच सचिव सीए अभय शर्मा, ब्रांच सिकासा अध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसिया, ब्रांच कार्यकारिणी सदस्य सीए अंकुश चोपड़ा, सीए राजेंद्र लुनिया, सीए बृज गोपाल दैया, सीए कुशल दफ्तरी, सीए माणक चंद कोचर, सीए राकेश जाखड़, सीए वीरेंद्र सुराणा, सीए मोहम्मद असलम, सीए नंदकिशोर बजाज, सीए श्रीकांत ओझा, सीए मेहुल प्रताप बिश्नोई, सीए वसीम राजा, सीए मनमोहन मोदी, सीए मानसी मुंदड़ा, सीए मदन गोपाल मोदी और अन्य सदस्यों ने भी उपस्थिति दी।
इस उत्कृष्ट समारोह के अंत में सभी ने एक दूसरे को सीए दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं।
Add Comment