PM मोदी को सैल्यूट… कुछ सीखें देश के नेता, रोड शो के बाद करें ये काम तो बन जाए मिसाल
Pm Modi Bikaner Road Show : राजस्थान में मतदान से पहले ताबड़तोड़ रोड शो और रैलियां देखने को मिल रही हैं। इसी बीच बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता जनता को लगातार साधने की कोशिश कर रहे हैं। पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक की नजर फिलहाल राजस्थान पर बनी हुई है, लेकिन रोड शो और रैलियों के बाद सड़कों पर हुई गंदगी का आखिर क्या होगा ? इसी को लेकर एमपी के बाद राजस्थान के बीकानेर में बीजेपी की तरफ से अनोखी पहल देखने को मिली।
बीकानेर/जयपुर : राजस्थान के बीकानेर में सोमवार शाम पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो किया। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी खुले वाहन में खड़े होकर लोगों का अभिवादन करते हुए चल रहे थे। मोदी के रोड शो में कार्यकर्ताओं और लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। पीएम के रोड़ शो के बाद जो हुआ उसने सबको हैरान कर दिया। रोड शो के दौरान सड़क पर काफी मात्रा में पुष्प कुचले जाने से वहां गन्दगी एकत्रित हो गई। जिसे देखकर पीएम मोदी ने रोड पर सफाई अभियान के निर्देश दिए। पीएम मोदी का यह निर्देश पाकर केंद्रीय मंत्री से लेकर कार्यकर्ताओं ने त्वरित कार्रवाई कर रातों-रात पूरे मार्ग को साफ कर दिया। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता और मंत्री खुद झाड़ू लगाते हुए नजर आए। झाड़ू लगाने की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
केंद्रीय मंत्री और कार्यकर्ताओं ने लगाईं झाड़ू
दरअसल, पीएम मोदी सोमवार शाम बीकानेर के जूनागढ़ में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करने पहुंचे। जहां उनके साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद थे। इस दौरान दोनों खुले वाहन में सवार होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों का अभिवादन करते हुए चल रहे थे। रोड शो के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जमकर उत्साह देखने को मिला। कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने रोड शो का कई जगह पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी के काफिले पर की गई पुष्प वर्षा से रोड पर गंदगी जमा हो गई। इसको देखकर पीएम मोदी ने रोड शो के बाद तत्काल बीजेपी के नेताओं को सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए।
पीएम मोदी के जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने थाम ली झाड़ू
पीएम मोदी की ओर से रोड शो के बाद सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। फिर क्या बीजेपी के नेता तत्काल हरकत में आ गए और उन्होंने सफाई अभियान शुरू करवा दिया। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता अपने हाथों में झाड़ू लेकर सफाई अभियान में जुट गए। इस अभियान में महिला नेता और कार्यकर्ता भी शामिल थी। उन्होंने भी झाड़ू लेकर मार्ग को साफ करना शुरू कर दिया। इस दौरान रातों-रात ही भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पूरे मार्ग को साफ कर दिया। पीएम मोदी की ओर से दिए गए सफाई का संदेश को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। वही कार्यकर्ताओं के साफ-सफाई अभियान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मध्यप्रदेश में भी हुई थी कुछ घंटों में इलाके की सफाई
इससे पहले भी बीते दिनों पीएम मोदी की ओर से मध्य प्रदेश में भी सफाई का संदेश दिया गया। जहां भी पीएम मोदी का रोड शो आयोजित हुआ था उसे दौरान भी रोड शो पर उसे पर कर के बाद गंदगी हुई। इसको लेकर पीएम मोदी के इस आदेश के बाद भाजपा कार्यकर्ता इन इलाकों की सफाई में तुरंत जुट गए। रोड शो खत्म होने के बाद इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने हाथों में झाड़ू थामी और मार्ग में पड़े फूलों को समेटने में जुट गए। लगभग कुछ ही घंटों में पूरी इलाके की सफाई की गई।
जेठानंद और सिद्धि कुमारी के पक्ष में मोदी ने किया रोड शो
पीएम मोदी ने बीकानेर पूर्व से बीजेपी प्रत्याशी सिद्धि कुमारी और पश्चिम से जेठानंद व्यास के पक्ष में सोमवार शाम को रोड शो किया था। इस रोड शो के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं के स्वागत से पीएम मोदी भी अभिभूत नजर आए। इस दौरान पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए आमजन और समर्थकों की भारी भीड़ नजर आई।
Add Comment