BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

PM Modi Cabinet 2024: मोदी का राजतिलक, नई कैबिनेट में किसे मिला कौन-सा मंत्रालय, यहां देखें पूरी लिस्ट

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

PM Modi Cabinet 2024: मोदी का राजतिलक, नई कैबिनेट में किसे मिला कौन-सा मंत्रालय, यहां देखें पूरी लिस्ट

PM Modi Cabinet 2024: नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेते ही इतिहास रच दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के साथ ही मंत्रिमंडल में कई महत्वपूर्ण परिवर्तन और नए चेहरे शामिल किए गए हैं. मोदी भारतीय राजनीति के दूसरे ऐसे नेता बन गए है जिन्होंने लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली है. पीएम मोदी के नए मंत्री मंडल में हर वर्ग को साधने की कोशिश की गयी है. जो यह सुनिश्चित करता है कि सरकार हर वर्ग का सम्मान और समावेशी विकास के प्रति प्रतिबद्ध है. मोदी कैबिनेट की बात करें तो इसमें छः पूर्व मुख्यमंत्री शामिल है. इनमें से चार पूर्व मुख्यमंत्री BJP से हैं. नरेंद्र मोदी 3.0 कैबिनेट की पहली बैठक भारतीय प्रधानमंत्री के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर शुरू हो गयी है.  

पीएम मोदी का नया मंत्रिमंडल

Modi Cabinet Ministers List 2024: नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेते ही इतिहास रच दिया है. मोदी भारतीय राजनीति के दूसरे ऐसे नेता बन गए है जिन्होंने लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली है. इससे पहले केवल भारत में पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ने यह कारनामा किया था. भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता, मोदी ने अपने करिश्माई नेतृत्व और व्यापक जन समर्थन के बल पर लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल की है. मोदी कैबिनेट की बात करें तो इसमें छः पूर्व मुख्यमंत्री शामिल है. इनमें से चार पूर्व मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी से हैं. पूरी लिस्ट नीचे देखें:

Modi Cabinet Ministers List 2024 पीएम मोदी का नया मंत्रिमंडल: 

Cabinet Ministers of India 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई सरकार का गठन हो गया है. शपथ लेने के बाद मंत्रियों के मंत्रालय को आवंटित कर दिया जायेगा. पूरी सूची यहां देख सकते है. 

Modi Cabinet 2024 मंत्रालय बंटवारें की लेटेस्ट अपडेट:

  •  नितिन गडकरी को फिर से उनका पुराना मंत्रलाय सड़क- परिवहन मंत्रालय दिया गया है. मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा मंत्रालय और अर्बन मंत्रालय दिया गया है.
  • सूत्रों के मुताबिक, मोदी 3.0 सरकार में सड़क परिवहन मंत्रालय में अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा ​​दो राज्य मंत्री बनेंगे.सिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्रालय दिया गया है.
  • सूत्रों के मुताबिक, एस जयशंकर और निर्मला सीतारमण के पास क्रमशः विदेश और वित्त विभाग बरकरार रहने की संभावना है.
  • सूत्रों के मुताबिक, हरदीप सिंह पुरी के पास पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय बरकरार रहने की संभावना है.
  • सर्बानंद सोनोवाल के पास बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय बरकरार रहने की संभावना है. 

NDA Cabinet First Meeting मोदी कैबिनेट का पहला फैसला:

पहला फैसला: नई एनडीए सरकार ने पहला फैसला लेते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत 3 करोड़ अतिरिक्त घरों को मंजूरी दे दी है. 4 करोड़ 21 लाख घर पहले ही बना दिए गए है.

 Modi 3.0 Cabinet First 100-day Plan क्या है 100 दिनों का प्लान 

लगातार तीसरी बार भारत के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद पीएम मोदी कैबिनेट 100 दिनों के प्लान के एजेंडे को आगे बढ़ा रही है और इसे के तहत काम किया जायेगा.   

NDA Cabinet 2024 घटक दलों के नाराजगी की भी खबर!

मीडिया में चल रही ख़बरों की माने तो, अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने प्रफुल्ल पटेल के लिए एनडीए सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र) के भाजपा के प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार कर दिया. पटेल ने यह भी पुष्टि की कि पार्टी को कैबिनेट मंत्री पद की उम्मीद है, लेकिन उन्होंने कहा कि भाजपा और राकांपा के बीच कोई भ्रम या मुद्दा नहीं है. 

Modi Cabinet Ministers List 2024 प्रमुख मंत्रालय बीजेपी के पास!

नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में वापसी करने वाले बड़े नामों में राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस जयशंकर, निर्मला सीतारमण, नितिन गडकरी और पीयूष गोयल समेत अन्य शामिल हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी नए मंत्रिमंडल में शामिल है. सूत्रों की माने तो बीजेपी प्रमुख पोर्टफोलियो अपने पास ही रखेगी. 

Modi Cabinet Ministers List 2024 पहली कैबिनेट बैठक शुरू:

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई सरकार की पहली बैठक शुरू हो गयी है, जिसमें कई बड़े फैसले लेने की उम्मीद है. नरेंद्र मोदी 3.0 कैबिनेट की पहली बैठक भारतीय प्रधानमंत्री के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर शुरू हो गयी है. बता दें कि पीएम मोदी ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को लोकसभा चुनावों में लगातार तीसरी जीत दिलाई, 2014 और 2019 के चुनावों में बीजेपी ने अपने दम पर पूर्ण बहुमत हासिल किया. 

Modi 3.0 Cabinet First Meeting किसानों को मिली सौगात: 

PM नरेंद्र मोदी ने अपने नए मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद के साथ प्रधान मंत्री के रूप में शपथ लेने के एक दिन बाद, लगभग 9.3 करोड़ किसानों को लगभग 20,000 करोड़ रुपये जारी करने को अधिकृत करते हुए अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त को मंजूरी मिली है.

PM Modi 3.0 Cabinet Holds First Meet पीएम मोदी ने क्या कहा

तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद पीएमओ के अधिकारियों को अपने पहले संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, ”जिस टीम ने मुझे 10 साल में इतना कुछ दिया, उसमें हम क्या नया कर सकते हैं, हम और बेहतर कैसे कर सकते हैं” हम और तेज कैसे कर सकते हैं, और बेहतर स्केल पर कैसे कर सकते हैं – इन सबको लेकर के अगर हम आगे बढ़ें तो मुझे विश्वास है कि देश के 140 करोड़ लोगों ने उनके प्रयासों पर अपनी मोहर लगा दी है. 

Modi 3.0 First Cabinet Meeting Start प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण पर नजर

नई एनडीए सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत 2 करोड़ अतिरिक्त घरों को मंजूरी दे सकती है. सूत्रों ने कहा कि सरकार पीएमएवाई-जी लाभार्थियों को दी जाने वाली सहायता भी बढ़ा सकती है. फरवरी में अंतरिम बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले पांच साल में इस योजना के तहत दो करोड़ और घर बनाने की घोषणा की थी.

PM Modi Govt 3.0 Council Of Ministers: पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के साथ ही मंत्रिमंडल में कई महत्वपूर्ण परिवर्तन और नए चेहरे शामिल किए गए हैं. नई कैबिनेट का गठन इस प्रकार किया गया है कि वह देश की वर्तमान चुनौतियों और अवसरों का प्रभावी ढंग से सामना कर सके. कैबिनेट के प्रमुख चेहरों में राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस जयशंकर, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण जैसे नाम शामिल है. गठबंधन के साथियों की ओर से मंत्रिमंडल में टीडीपी नेता राम मोहन नायडू और चंद्रशेखर पेम्मासानी जैसे नाम शामिल है. साथ ही चिराग पासवान और जीतन राम मांझी जैसे नाम भी शामिल है. 

Cabinet Ministers Full List 2024 मंत्रिमंडल में अनुभव और युवा जोश दोनों:

Modi Cabinet 3.0 प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल में विशेषज्ञता और दूरदर्शिता के साथ युवा जोश भी दिख रहा है. मंत्रिमंडल में 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं. 

हाल ही में मोदी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का नेता चुना गया था. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए ने बहुमत हासिल कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. एनडीए में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अलावा विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दल शामिल है. बता दें कि दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने 1999 से 2004 तक देश की बागडोर संभाली थी.

Modi Cabinet 2024 जीते फिर भी जगह नहीं मिली:

  • बता दें कि नारायण राणे, परषोत्तम रूपाला और अनुराग ठाकुर जीत के बावजूद मंत्रिमंडल में जगह नहीं बना सके. बता दें निवर्तमान मंत्रिपरिषद में से, भाजपा नेतृत्व ने लोकसभा चुनाव हारने वाले 17 मंत्रियों में से 16 को शामिल नहीं किया है. 
  • पुराने मंत्रिमंडल के प्रमुख चार कैबिनेट मंत्रियों स्मृति ईरानी, ​​आरके सिंह, अर्जुन मुंडा और महेंद्र पांडे को भी जगह नहीं मिली. हालांकि ये सभी इस बार का चुनाव हार गए है.
  • यहां एकमात्र अपवाद एल मुरुगन थे, जो राज्यसभा सदस्य भी हैं, लेकिन तमिलनाडु की नीलगिरी सीट से लोकसभा हार गए थे फिर भी मंत्री बने है. 

Modi Cabinet Ministers List गुजरात से दिल्ली तक का सफ़र:

पीएम मोदी का राजनीतिक सफर गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शुरू हुआ था, जहां उन्होंने विकास और सुशासन के मॉडल को लागू किया। प्रधानमंत्री के रूप में उनका पहला कार्यकाल 2014 में शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान, जन धन योजना और मेक इन इंडिया जैसे प्रमुख अभियानों को शुरू किया था.    

साल 2019 में दूसरे कार्यकाल में उन्होंने आर्थिक सुधारों, कोरोना महामारी का मुकाबला और आत्मनिर्भर भारत अभियान पर जोर दिया था. 2024 के आम चुनावों में एनडीए गठबंधन ने एक बार फिर बहुमत हासिल कर सरकार का गठन किया है.

Modi 3.0 Cabinet यूपी के वे सांसद जो इस बार मंत्रिपरिषद में

क्रम संख्यासांसद का नामक्षेत्रपार्टी
1बी एल वर्माबदायूंभाजपा
2पंकज चौधरीमहाराजगंजभाजपा
3अनुप्रिया पटेलमिर्जापुरअपना दल (सोनेलाल)
4एस पी सिंह बघेलआगराभाजपा
5कमलेश पासवानबाँसगाँवभाजपा
6जितिन प्रसादपीलीभीतभाजपा
7राजनाथ सिंहलखनऊभाजपा
8कीर्तिवर्धन सिंहगोंडाभाजपा
9जयंत चौधरीराज्यसभा सांसदराष्ट्रीय लोक दल

Modi 3.0 Cabinet टॉप 30 में छः पूर्व मुख्यमंत्री शामिल 

मोदी कैबिनेट की बात करें तो इसमें छः पूर्व मुख्यमंत्री शामिल है. इनमें से चार पूर्व मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी से हैं, जबकि कुमारस्वामी जनता दल-सेक्युलर और मांझी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का प्रतिनिधित्व करते हैं.

पूर्व मुख्यमंत्रीराज्यपार्टी
शिवराज सिंह चौहानमध्य प्रदेशभारतीय जनता पार्टी
राजनाथ सिंहउत्तर प्रदेशभारतीय जनता पार्टी
मनोहर लाल खट्टरहरियाणाभारतीय जनता पार्टी
सर्बानंद सोनोवालअसमभारतीय जनता पार्टी
एच डी कुमारस्वामीकर्नाटकजनता दल-सेक्युलर
जीतन राम मांझीबिहारहिंदुस्तानी आवाम मोर्चा

Modi Cabinet 2024 नई सरकार में हर वर्ग का सम्मान:

पीएम मोदी के नए मंत्री मंडल में हर वर्ग को साधने की कोशिश की गयी है. जो यह सुनिश्चित करता है कि सरकार हर वर्ग का सम्मान और समावेशी विकास के प्रति प्रतिबद्ध है.  

वर्गमंत्रियों की संख्या
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)27
अनुसूचित जाति (SC)10
अनुसूचित जनजाति (ST)5
अल्पसंख्यक5
वरिष्ठ मंत्री18

 यह भी पढ़ें:

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!