BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL GENERAL NEWS

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट:एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी; जयपुर से 4 दिन चलेगी अबूधाबी की सीधी उड़ान, बीकानेर के लिए 2 दिन

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट:एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी; जयपुर से 4 दिन चलेगी अबूधाबी की सीधी उड़ान, बीकानेर के लिए 2 दिन

जयपुर

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन में बढ़ोतरी होने जा रही है। जयपुर से अबूधाबी के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू होने जा रही है। इससे जयपुर से इंटरनेशनल फ्लाइट्स की संख्या बढ़कर 7 हो जाएगी। वहीं जयपुर से बीकानेर के ​लिए भी सप्ताह में दो दिन फ्लाइट शुरू होगी।

एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस साल 27 अक्टूबर से बड़ा बदलाव होगा। एयरपोर्ट पर अभी सभी तरह की फ्लाइट्स का संचालन केवल टर्मिनल-2 से किया जाता है, लेकिन 27 अक्टूबर से एयरपोर्ट का टर्मिनल-1 भी फ्लाइट संचालन के लिए खुल जाएगा।

उधर, एतिहाद एयरवेज जयपुर से अबूधाबी के बीच फ्लाइट संचालित करेगी। एयरलाइन की जयपुर एयरपोर्ट पर एंट्री दूसरी बार हो रही है। इससे पहले भी वर्ष 2015 में इस एयरलाइन ने जयपुर से अबूधाबी के लिए फ्लाइट शुरू की थी, जो करीब ढाई साल संचालन के बाद बंद हो गई थी। अब फिर से 16 जून से जयपुर से एयरलाइन अबूधाबी के लिए फ्लाइट संचालित करेगी।

जयपुर से बढ़ेगी एयर कनेक्टिविटी, ये फ्लाइट होंगी संचालित

  • फ्लाइट संख्या ईवाई-366 अबूधाबी से देर रात 3:05 बजे चलेगी, जो सुबह 8:05 बजे जयपुर पहुंचेगी।
  • फ्लाइट संख्या ईवाई-367 जयपुर से सुबह 11 बजे अबूधाबी जाएगी, जो अबूधाबी के स्थानीय समय अनुसार दोपहर 1 बजे अबूधाबी पहुंचेगी।
  • फ्लाइट सप्ताह में चार दिन रविवार, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को संचालित होगी।
  • फ्लाइट 9आई-833 जयपुर से दोपहर 2:10 बजे बीकानेर रवाना होगी, जो दोपहर 3:10 बजे बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पहुंचेगी।
  • वापसी में फ्लाइट 9आई-834 बीकानेर से दोपहर 3:50 बजे रवाना होगी, जो शाम 4:35 बजे जयपुर पहुंचेगी।
  • फ्लाइट सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को संचालित होगी।

जयपुर से इंटरनेशनल कनेक्टिविटी एक नजर में

  • सुबह 4:45 बजे शारजाह के लिए एयर अरबिया फ्लाइट जी9-436 उपलब्ध।
  • सुबह 5:30 बजे दुबई के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट आईएक्स-195 उपलब्ध।
  • सुबह 6 बजे मस्कट के लिए सलाम एयर फ्लाइट ओवी-796 उपलब्ध।
  • सुबह 9:20 बजे दुबई के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-57 उपलब्ध।
  • रात 10:10 बजे कुआलालंपुर के लिए एयर एशिया फ्लाइट एके-18 उपलब्ध।
  • वहीं रात 10:35 बजे बैंकॉक के लिए एयर एशिया फ्लाइट एफडी-131 संचालित होती है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!