पुलिस चंबल में तलाश रही थी, छात्रा लुधियाना में मिली:कोचिंग स्टूडेंट बोली- पढ़ाई की जगह भक्ति में मन; गुमराह करने के लिए सुसाइड नोट लिखा था
कोटा
कोटा से लापता हुई कोचिंग छात्रा को पुलिस चंबल नदी में तलाश रही थी और वह लुधियाना में मिल गई। छात्रा ने कहा- उसका मन भक्ति में है। पुलिस और घरवालों को गुमराह करने के लिए कमरे में सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें चंबल में कूदकर खुदकुशी की बात कही थी।
थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि 23 अप्रैल को छात्रा की गुमशुदगी अनंतपुरा थाने में दर्ज करवाई गई थी। छात्रा कौशांबी नगर (यूपी) की रहने वाली है और कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। वह गोबरिया बावड़ी इलाके में पीजी में रहती थी।
छात्रा 21 अप्रैल को टेस्ट देने के लिए पीजी से कोचिंग गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। उसके घरवालों ने उसे कई बार कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इधर, वह पीजी नहीं पहुंची तो मकान मालिक ने भी कोचिंग में जानकारी दी। उसके घरवाले कोटा पहुंचे और छात्रा की तलाश करने लगे थी। मंगलवार शाम को उसकी लोकेशन लुधियाना में मिली, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में लुधियाना पहुंची और वहां से उसे पकड़कर घरवालों को सौंपा।
पुलिस चंबल में करती रही तलाश थी
छात्रा ने कोटा से जाने से पहले एक सुसाइड नोट अपने रूम में छोड़ा था। पुलिस को उसके कमरे की तलाशी में सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उसने चंबल में कूदने की बात लिखी थी। इसके आधार पर पुलिस ने चंबल नदी में छात्रा की तलाश करवाई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लगा था।
कॉपी में राधा-रानी के नाम लिखे मिले
इस दौरान छात्रा की कॉपी में राधा-रानी के नाम लिखे मिले थे। जांच में पता चला कि छात्रा होली पर वृंदावन गई थी और वहां इस्कॉन मंदिर के पास रही। इसके बाद पुलिस की एक टीम चंबल में तलाश करती रही और दूसरी टीम वृंदावन गई। हालांकि छात्रा दोनों ही जगह नहीं मिली।
पढ़ाई में नहीं लग रहा था मन
सीआई भूपेंद्र ने बताया कि मंगलवार को ही वह लुधियाना पहुंची थी। लोकेशन मिलने पर उसे दस्तयाब किया गया। छात्रा ने जो सुसाइड नोट लिखा था, उसमें अपना दर्द लिखा। संभावना है कि उसने सुसाइड की कोशिश भी की हो।
छात्रा ने शुरुआती पूछताछ में बताया- कोटा आने के बाद पढ़ाई में उसका मन नहीं लग रहा था। पढ़ाई ठीक से नहीं हो पा रही थी। इसके अलावा वह धार्मिक रुचि भी रखती थी।
लुधियाना में रिश्तेदार के रही
पुलिस ने बताया कि छात्रा 21 को कोटा से निकली थी। इसके बाद दिल्ली और लुधियाना चली गई। लुधियाना में उसके परिचित का परिवार रहता है। ऐसे में वह उनके घर पहुंच गई। लुधियाना पहुंचने पर छात्रा ने अपना मोबाइल भी ऑन कर लिया। उसकी लोकेशन के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा को दस्तयाब किया। छात्रा के घरवाले भी वहां पहुंच गए थे। पुलिस ने छात्रा को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
Add Comment