DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

मानव तस्करी में यूट्यूबर के 5 ठिकानों पर छापेमारी:राजस्थान सहित 3 राज्यों ने NIA ने किया सर्च, आपत्तिजनक सामग्री मिली

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

मानव तस्करी में यूट्यूबर के 5 ठिकानों पर छापेमारी:राजस्थान सहित 3 राज्यों ने NIA ने किया सर्च, आपत्तिजनक सामग्री मिली

जयपुर

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मानव तस्करी और साइबर क्राइम मामले में यूट्यूबर बलवंत उर्फ बॉबी कटारिया से जुड़े राजस्थान सहित तीन राज्यों में सर्च किया। गुरुवार को राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में पांच जगहों पर NIA ने छापेमारी कर तलाशी ली। NIA सर्च के दौरान आपत्तिजनक सामग्री मिली। डिजिटल उपकरण और डॉक्युमेंट जब्त किए गए हैं।

NIA ने तीनों राज्यों में संदिग्ध लोगों और ट्रैवल एजेंट्स के ठिकानों पर तलाशी ली, जो एमबीके ग्लोबल वीजा प्राइवेट लिमिटेड के ऑनर आरोपी बलवंत उर्फ बॉबी कटारिया से जुड़े हैं। एनआईए की जांच में सामने आया कि सभी संदिग्ध आरोपी मानव तस्करी के लिए लोगों को भर्ती करने और अन्य व्यवस्थाएं करवाने का काम कर रहे थे।

मानव तस्करी के केस में कटारिया को करीब एक महीने पहले गिरफ्तार किया गया था।

मानव तस्करी के केस में कटारिया को करीब एक महीने पहले गिरफ्तार किया गया था।

साइबर फ्रॉड कंपनी के लिए युवकों को भर्ती करते हैं
बलवंत मानव तस्करी सिंडिकेट भारत के अंदर-बाहर, गुरुग्राम और अन्य क्षेत्रों से संचालित कर रहा है। यह लाओस (एशिया में एक देश) में स्थित साइबर फ्रॉड कंपनी के लिए पीड़ितों की भर्ती और फिर मानव तस्करी के जरिए बाहर भेजने का काम करता है। सभी पीड़ितों को भारत से लाओस स्थित गोल्डन ट्राएंगल एसईजेड भेजा जा रहा है।

सभी संदिग्ध आरोपी बॉबी के लिए कर रहे काम
दरअसल, गुरुग्राम पुलिस ने मानव तस्करी और साइबर क्राइम को लेकर केस दर्ज किया था। जून के पहले हफ्ते में NIA ने मामले को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। आज तीनों राज्यों में जिन संदिग्ध लोगों के ठिकानों पर सर्च किया गया। वे सभी आरोपी बॉबी कटारिया की एमबीके ग्लोबल वीजा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के लिए काम कर रहे थे। लोगों को विदेशों में अच्छी नौकरी दिलाने का वादा करते थे।

अच्छी अंग्रेजी बोलने वालों को फंसाते थे
आरोपी बलवंत कटारिया के सहयोगी और ऑफिस से जुड़े लोग अच्छी अंग्रेजी बोलने वाले युवाओं को सोशल मीडिया के जरिए फंसाते थे। पीड़ितों को धोखे से लाओस भेज दिया जाता था। वहां उन्हें फ्रॉड करने वाले कॉल सेंटर में काम करने के लिए मजबूर किया जाता था। मना करने वाले युवाओं को फिजिकल टॉर्चर किया जाता और उनके ट्रैवल डॉक्युमेंट भी छीन लिए जाते थे।

बॉबी कटारिया सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो भी डालता रहता था।

बॉबी कटारिया सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो भी डालता रहता था।

कौन है बॉबी कटारिया
यूट्यूबर बॉबी कटारिया 5 साल पहले 2017 में उस वक्त अचानक सुर्खियों में आया, जब गुरुग्राम और फरीदाबाद में पुलिस के खिलाफ कैंपेन शुरू कर दिया था। कटारिया विवादित वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने लगा था। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाइव आकर सीधे पुलिस को धमकी और गाली देता था। काफी समय तक यह कैंपेन चला था। उसके बाद बॉबी कटारिया के खिलाफ गुरुग्राम और फरीदाबाद में केस दर्ज किया था। कटारिया को जेल भी जाना पड़ा था।

प्लेन में स्मोकिंग करने का भी आरोप लग चुका।

प्लेन में स्मोकिंग करने का भी आरोप लग चुका।

स्पाइसजेट प्लेन में स्मोकिंग करने का भी आरोप
बॉबी पर स्पाइसजेट प्लेन में स्मोकिंग करने का भी आरोप लगा था। एयरलाइन्स कंपनी ने पूरे मामले की जांच की थी और कटारिया को अगले 15 दिनों तक फ्लाइट में ट्रैवल करने के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि कटारिया ने इस पर अपना जस्टिफिकेशन दिया था।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!