TRANSFER / POSTING / SUSPENSION / CARRER / ADMINISTRATION / ORDERS / VACANCY / JOB JUNCTION

राजस्थान बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट जारी:93.03 प्रतिशत रहा परिणाम, पिछले साल से 2.54% ज्यादा; लड़कियां रहीं आगे

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट जारी:93.03 प्रतिशत रहा परिणाम, पिछले साल से 2.54% ज्यादा; लड़कियां रहीं आगे

अजमेर

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। बोर्ड एडिमिनिस्ट्रेटर और संभागीय आयुक्त महेश चंद शर्मा ने आज शाम 5 बजे बोर्ड ऑफिस में परिणाम जारी किया। रिजल्ट 93.03 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल से 2.54 प्रतिशत अधिक रहा। पिछले साल परिणाम 90.49 प्रतिशत था।

लड़कियां लड़कों से आगे रहीं। छात्राओं का रिजल्ट 93.46 प्रतिशत रहा। जबकि छात्रों का परिणाम 92.64 प्रतिशत रहा।

97.74 प्रतिशत रिजल्ट के साथ झुंझुनूं जिला पहले स्थान पर रहा। प्रतापगढ़ का 85.36 प्रतिशत के साथ सबसे पीछे रहा।

रिजल्ट जारी करने के दौरान बोर्ड सेक्रेटरी कैलाशचंद शर्मा, विशेषाधिकारी नीतू यादव, परीक्षा नियंत्रक राजेश निर्वाण, उपनिदेशक जनसम्पर्क भानुप्रताप गुर्जर सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।

10वीं में 10 लाख 62 हजार 341 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। इससे पहले 20 मई को बोर्ड ने एक साथ 12वीं साइंस, कॉमर्स व आट्‌र्स का रिजल्ट घोषित किया था। 10वीं बोर्ड की परीक्षा 7 से 30 मार्च के बीच हुई थी।

एक भी सब्जेक्ट का रिजल्ट 100% नहीं, लेकिन कई सब्जेक्ट में बच्चों के 100%
किसी भी सब्जेक्ट में शत प्रतिशत रिजल्ट नहीं रहा। सबसे ज्यादा टेलीकॉम में 99.55% परिणाम रहा। गुजराती में 99.48% और संस्कृत में 99.24 प्रतिशत रहा। वहीं हिंदी, इंग्लिश, साइंस, सोशल साइंस, मैथमेटिक्स, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, इलेक्ट्रिशियन एंड हार्डवेयर में बच्चों ने 100 में से 100 मार्क्स भी प्राप्त किए।

आधे से ज्यादा प्राइवेट स्टूडेंट नहीं हुए पास
दसवीं बोर्ड में रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 93.11 प्रतिशत रहा, वहीं प्राइवेट स्टूडेंट का रिजल्ट 40.39 प्रतिशत रहा।

राजस्थान बोर्ड की ओर से 20 मई को 12वीं के रिजल्ट घोषित किए गए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!