NATIONAL NEWS

RAS से IAS में प्रमोशन के लिए कार्मिक विभाग ने नाम भेजे, इन RAS ऑफिसर का प्रमोशन तय

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*RAS से IAS में प्रमोशन के लिए कार्मिक विभाग ने नाम भेजे, इन RAS ऑफिसर का प्रमोशन तय*
Jaipur: राजस्थान प्रशासनिक सेवा (Rajasthan Administrative Service) से भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) में प्रमोशन (Promotion) के लिए कार्मिक विभाग ने अधिकारियों के नाम सीएमओ (CMO)भेज दिए हैं. जहां से सीएम की मंजूरी के बाद इन्हें यूपीएससी (UPSC) भेजा जाएगा.
बोर्ड बैठक में इनके प्रमोशन पर मुहर लगेगी. आईएएस में प्रमोशन के लिए 2021-22 में 5 पद है. प्रमोशन के लिए तीन गुणा अधिकारियों के नाम मांगे जाते हैं. जिसके लिए कार्मिक विभाग ने 1996 बैच के 15 अधिकारियों के नाम भिजवा दिए हैं.

*इन आरएएस के भेजे गए नाम*
पुखराज सैन
श्रुति भारद्वाज
अरूण कुमार पुरोहित
मुकुल शर्मा
अजय सिंह राठौड़
प्रियंका गोस्वामी
जगजीत सिंह मोंगा
रामनिवास मेहता
अरूण गर्ग
राजेंद्र सिंह
राजेंद्र कुमार वर्मा
संचिता विश्नोई
हर्ष सावन सुखा
आशुतोष गुप्ता
भंवर सिंह संधू

*इनका आईएएस बनना तय*
पुखराज सैन
श्रुति भारद्वाज
अरूण कुमार पुरोहित
मुकुल शर्मा
अजय सिंह राठौड़

इन आरएएस का आईएएस के पद पर प्रमोशन तय माना जा रहा है. हालांकि वरिष्ठता में इनसे ऊपर भी 6 आरएएस अधिकारी है, लेकिन वो सब इस साल या अगले साल रिटायर हो रहे हैं. इसलिए उन्हें पदोन्नति का लाभ नहीं मिल पाएगा.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!