NATIONAL NEWS

विधायक रविंद्र सिंह भाटी पर मुकदमा दर्ज:निजी कंपनी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन, 2 लोगों को जबरन पुलिस जीप से उतारा था

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

विधायक रविंद्र सिंह भाटी पर मुकदमा दर्ज:निजी कंपनी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन, 2 लोगों को जबरन पुलिस जीप से उतारा था

निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ राजकार्य में बाधा का केस दर्ज किया गया है। भाटी ने जैसलमेर में निजी कंपनी के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान दो युवकों को पुलिस की जीप से जबरन उतार लिया था। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर दर्ज केस की जांच सीआईडी-सीबी करेगी।

सिटी सीओ रूपसिंह ने बताया कि शिव विधायक के खिलाफ झिनझिनयाली थाने में शनिवार के एफआईआर हुई है। सीओ ने बताया कि शुक्रवार को दो ग्रामीणों को बईया (जैसलमेर) में निजी कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उत्पात के आरोप में पकड़ा था। दोनों को पुलिस जीप में बिठाया था। इसी दौरान पहुंचे विधायक ने उन्हें उतार लिया था।

धरने को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
धरने को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

क्या है मामला

दरअसल, जैसलमेर के बईया गांव में निजी कंपनी ग्रिड सब स्टेशन (GSS) का निर्माण कर रही है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि ओरण की जमीन को पहले सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज किया जाए। ​​​​​​ओरण (संरक्षित जमीन) भूमि को को बचाने के लिए ग्रामीण 16 दिनों से धरने पर हैं। शुक्रवार को शिव (बाड़मेर) से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी मौके पर पहुंचे।

वे धरने में शामिल हुए और ग्रामीणों के साथ धोरों में ही रात गुजारी। इससे पहले शुक्रवार दोपहर को पुलिस और रविंद्र भाटी में हल्की बहसबाजी भी हुई। जिसमें 2 युवकों को पुलिस ने धरने से उठाकर अपनी गाड़ी में बैठाया था। विरोध प्रदर्शन के बीच शनिवार सुबह रविंद्र भाटी कलेक्टर प्रताप सिंह से मिले। भाटी ने कलेक्टर से मुलाकात के बाद कहा- जब तक संतोषप्रद जवाब नहीं मिलेगा, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

‘हम दबने वालों में से नहीं है, मजबूती से लड़ेंगे’ FIR के मामले में फोन पर रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि- पुलिस के मुखिया अहमदाबाद से इशारे पर हमारे आंदोलन को कमजोर करना चाहते हैं। हम किसी से दबने वाले नहीं हैं और मजबूती के साथ लड़ेंगे।

विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने धरनास्थल पर ही शुक्रवार की रात को सोए थे।
विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने धरनास्थल पर ही शुक्रवार की रात को सोए थे।
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!