TRANSFER / POSTING / SUSPENSION / CARRER / ADMINISTRATION / ORDERS / VACANCY / JOB JUNCTION

RBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी:साइंस में 97.73, कॉमर्स में 98.95 और आट्‌र्स में 96.88% रहा परिणाम, बेटियों ने बाजी मारी

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

BREAKING RBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी:साइंस में 97.73, कॉमर्स में 98.95 और आट्‌र्स में 96.88% रहा परिणाम, बेटियों ने बाजी मारी

अजमेर

संभागीय आयुक्त (बोर्ड प्रशासक) महेश चन्द्र शर्मा ने सोमवार दोपहर RBSE 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी किए। - Dainik Bhaskar

संभागीय आयुक्त (बोर्ड प्रशासक) महेश चन्द्र शर्मा ने सोमवार दोपहर RBSE 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी किए।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 12वीं साइंस, कॉमर्स और आट्‌र्स का रिजल्ट सोमवार दोपहर करीब सवा बारह बजे जारी हुआ। साइंस में 97.73, कॉमर्स में 98.95 और आट्‌र्स में 96.88% स्टूडेंट पास हुए हैं। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के मुकाबले बेहतर रहा है। पिछले साल की तुलना में इस बार का रिजल्ट ज्यादा रहा है।

बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया- संभागीय आयुक्त (बोर्ड प्रशासक) महेश चन्द्र शर्मा ने परिणाम की घोषणा की। इस बार आट्‌र्स, साइंस और कॉमर्स तीनों का रिजल्ट एक साथ आया। इससे पहले कोरोना काल में तीनों विषयों का एक साथ रिजल्ट आया था।

12वीं में तीनों विषयों को मिलाकर साढ़े 8 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर देखे जा सकते हैं।

बोर्ड इतिहास में यह दूसरी बार होगा। इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम भी जारी हुआ। इसमें कुल 3671 विद्यार्थी रजिस्टर्ड हैं।

पिछले साल रात 8 बजे आया था परिणाम

बोर्ड की ओर से यह पहला रिजल्ट होगा। पिछले साल 2023 में पहला रिजल्ट 12वीं साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट 18 मई की रात 8 बजे घोषित किया था। आट्‌र्स का रिजल्ट 92.35, कॉमर्स का 98.01 और साइंस का रिजल्ट 97.39% रहा था। पिछले साल आट्‌र्स का रिजल्ट 24 मई को घोषित किया गया था।

इससे पहले कोरोना काल में जब परीक्षाएं नहीं हुई थीं तब फॉर्मूला के आधार पर तीनों विषयों का रिजल्ट 24 मई 2021 को एक साथ जारी किया गया था। अब यह दूसरी बार होगा, जब तीनों रिजल्ट एक साथ जारी होंगे।

2023 में परीक्षा समाप्ति के 37 दिन बाद जारी हुआ था परिणाम

बता दें कि 2022 में पहला रिजल्ट परीक्षा समाप्ति के 28 दिन बाद, 2023 में परीक्षा समाप्ति के 37 दिन बाद जारी हुआ था। इस बार रिजल्ट परीक्षा समाप्ति के 47 दिन बाद जारी हो रहा है। इसका कारण लोकसभा चुनाव में टीचर्स व कार्मिकों की व्यस्तता रही।

90 प्रतिशत से ज्यादा लाने वाले भेजें अपनी डिटेल, ऐप पर होगी फोटो पब्लिश

90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट्स की फोटो न्यूज में पब्लिश होगी। इसके लिए फोटो सहित पूरी जानकारी देनी होगी। अपनी फोटो, मार्कशीट की कॉपी के साथ माता-पिता, स्कूल, गांव-शहर का नाम संबंधित जिले के मोबाइल नंबर पर भेजना होगा।

ध्यान रहे, बोर्ड से जुड़ी किसी अन्य तरह की जानकारी के लिए रिपोर्टर के इन नंबरों पर कॉल-मैसेज न करें। इन नंबरों पर सिर्फ फोटो पब्लिश से संबंधित डिटेल दें।

आपको इस फॉर्मेट में जानकारी शेयर करनी है।

नाम:

स्कूल का नाम:

प्रतिशत:

मार्कशीट की फोटो:

इन वॉट्सऐप नंबर पर भेजें डिटेल: 7728863964,9414430565

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!