

बीकानेर। आज मेघवालों का मोहल्ला किश्मी देशर वासियों ने बरसाती पानी की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर बीकानेर के आगे प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन करने वालों में लालचंद मेघवाल एडवोकेट पार्षद नंदकिशोर गहलोत हुलास चंद जनागल एड शिवलाल मेघवाल हरिश्चंद्र जनागल कालूराम जनागल तथा सैकड़ो की तादाद में महिला एवं पुरुषों ने प्रदर्शन किया तथा इस समस्या का समय रहते समाधान नहीं होने की सूरत में उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी।
Add Comment