NATIONAL NEWS

Rotary Club, Bikaner, RNB Global University & Rotaract Club RNBGU के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर आयोजित, 45 यूनिट रक्त का संग्रहण

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। Rotary Club, Bikaner, RNB Global University & Rotaract Club RNBGU के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 31 अक्टूबर 2023 मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर में RNBGU के विधार्थियों के साथ, स्टाफ, बजाज परिवार की ओर से श्रीकांता बजाज एवम् RNB स्थित Rotaract Members ने रक्तदान किया। कुल 71 रजिस्ट्रेशन में से 45 युनिट रक्त का जीवन ज्योति ब्लड बैंक (KMRI) द्वारा संग्रहण किया गया।

इस रक्तदान शिविर में Rotaract Club RNBGU के अध्यक्ष निखिल कुमार, सचिव पलक जैन, RNBGU के श्री शैलेन्द्र सिंह एवं अन्य स्टाफ मेम्बर्स का सहयोग रहा।

रोटरी क्लब बीकानेर की ओर से Project Cordinator रोटे. श्याम पारीक द्वारा RNB विधार्थियों, स्टाफ, Rotaract Club Members एवम् ब्लड बैंक टीम को धन्यवाद प्रेषित किया गया।

रोटरी क्लब बीकानेर की ओर से पूर्व अध्यक्ष रोटे. दिनेश आचार्य, दीनदयाल व्यास, ओमप्रकाश मोदी, एजी संजय छिंपा, सुनील सारडा, आलोक प्रताप सिंह, रोटे दिलीप जाड़ीवाल, रोटे श्याम पारीक, अध्यक्ष हरीश कोठारी की उपस्थिति रही।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!