ACCIDENT / CRIME / BLAST / CASUALTY / MISCELLANEOUS / FEATURES / MURDER / SUICIDE BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

सऊदी एयरलाइंस के प्लेन में आग लगी:पाकिस्तान के पेशावर में इमरजेंसी लैंडिंग, 10 घायल; आपातकालीन दरवाजे से निकाले गए लोग

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सऊदी एयरलाइंस के प्लेन में आग लगी:पाकिस्तान के पेशावर में इमरजेंसी लैंडिंग, 10 घायल; आपातकालीन दरवाजे से निकाले गए लोग

विमान में आग लगने के बाद इमरजेंसी एग्जिट से यात्री निकाले गए - Dainik Bhaskar

विमान में आग लगने के बाद इमरजेंसी एग्जिट से यात्री निकाले गए

सऊदी एयरलाइंस की फ्लाइट में पाकिस्तान के पेशावर एयरपोर्ट पर गुरुवार को आग लगा। इसमें 10 लोग जख्मी हो गए। हादसा तब हुआ जब विमान लैंडिंग कर रहा था।

यात्रियों और कैबिन क्रू के सभी सदस्यों को इमरजेंसी गेट से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फ्लाइट रियाद से पेशावर आई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, लैंडिंग गियर में कुछ खराबी के चलते ये हादसा हुआ। हालांकि, अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

विमान में 276 यात्री सवार और 21 क्रू मेंबर थे
सऊदी एयरलाइंस 792 में 276 यात्री सवार थे। इसके अलावा, 21 क्रू मेंबर थे। एयर ट्रैफिक कंट्रोलर मुताबिक, लैंड होने के बाद विमान से धुंआ निकलता दिखाई दिया। इसके बाद पायलट को इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही फायर एंड रेस्क्यू सर्विस को भी इसकी जानकारी दी गई।

आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आनन-फानन में इस आग को बुझाया गया। विमान से सभी यात्रियों और क्रू को सकुशल बाहर निकाला गया।

हादसे के बाद के फोटोज..

ये आग बुझाने के बाद का फोटो है। बताया जा रहा है कि लैंडिग गियर में आग लगी।

ये आग बुझाने के बाद का फोटो है। बताया जा रहा है कि लैंडिग गियर में आग लगी।

बाचा खान इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

बाचा खान इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

अमेरिका में भी हादसा हुआ, फ्लोरिडा से फोनिक्स जा रहे प्लेन का टायर फटा
अमेरिका के टैंपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया। अमेरिकी एयरलाइंस फ्लाइट 590 का दाहिना टायर टेक ऑफ करते वक्त ब्लास्ट कर गया। इस दौरान विमान में 176 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे।

विमान के उड़ने से पहले ये घटना हुई जिसके बाद ऐन मौके पर इसे रोक लिया गया जिससे जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। ये विमान फ्लोरिडा से फोनिक्स जा रहा था। अमेरिकी एयरलाइंस ने NBC न्यूज से कहा कि विमान में कुछ तकनीकी खराबी होगी जिससे ये हादसा हुआ।

टैंपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने कन्फर्म किया कि ये हादसा बुधवार सुबह 8 बजे (स्थानीय समय) हुआ। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि विमान का दाहिना टायर फटने के बाद, पहिया खुलकर बाहर निकल गया। इसके बाद वहां से चिंगारी निकलने लगी, जिसके बाद धुआं फैल गया।एक पहिया टूटकर अलग हो जाने के बाद भी विमान दो पहियों के सहारे दौड़ता रहा।

एक पहिया टूटकर अलग हो जाने के बाद भी विमान दो पहियों के सहारे दौड़ता रहा

एक पहिया टूटकर अलग हो जाने के बाद भी विमान दो पहियों के सहारे दौड़ता रहा

टायर फटने के बाद भी चलता रहा विमान
रनवे के अंत में रुकने से पहले टायर फटने के बावजूद विमान सिर्फ दो पहियों पर दौड़ता रहा। बाद में जब विमान रूका तो आपातकालीन वाहन मौके पर पहुंचे। अमेरिकन एयरलाइंस के प्रवक्ता अल्फ्रेडो गार्डुनो ने कहा कि यात्रियों और क्रूम मेंबर्स को कोई चोट नहीं आई और उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। इसके बाद विमान को टर्मिनल पर भेजा गया।

एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों को एक दूसरे विमान से भेज दिया गया है। इस घटना से बाकी उड़ानें प्रभावित नही हुई हैं।

हादसे की जांच करेगा FAA
अमेरिकन एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि फ्लाइट 590 को “उड़ान भरने से पहले रनवे पर फ्लाइट में एक मैकेनिकल खराबी का अनुभव हुआ था।” एयरलाइन ने कहा कि इस घटना की वजह से यात्रियों को होने वाली किसी भी असुविधा के लिए माफी मांगते हैं। अमेरिकी विमान एजेंसी ने कहा कि इस घटना की FAA जांच करेगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!