WORLD NEWS

ऑस्ट्रेलियाई महिला सांसद के साथ सेक्शुअल हैरेसमेंट:नाइट आउट पर निकली थी, नशीला पदार्थ दिया गया

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

ऑस्ट्रेलियाई महिला सांसद के साथ सेक्शुअल हैरेसमेंट:नाइट आउट पर निकली थी, नशीला पदार्थ दिया गया

ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड की सांसद ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में बताई पूरी घटना। - Dainik Bhaskar

ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड की सांसद ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में बताई पूरी घटना।

ऑस्ट्रेलिया की महिला सांसद ब्रिटनी लाउगा​​​​​​ के साथ सेक्शुअल हैरेसमेंट हुआ। घटना पिछले हफ्ते उस समय हुई, जब वह नाइट आउट पर थीं। यह जानकारी खुद सांसद ने दी। उन्होंने बताया- वो क्वींसलैंड शहर में घूमने गई थी, तभी किसी ने उनको नशीला पदार्थ दिया।

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ABC के मुताबिक, सांसद लोगों की शिकायत पर उस जगह गई थी। ब्रिटनी ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद 28 अप्रैल को उन्हें अस्पताल टेस्ट के लिए ले जाया गया। सांसद ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि ये घटना किसी के भी साथ हो सकती है।

महिला सांसद ने कहा कि किसी ने उन्हें नशीला पदार्थ दिया, बाद में उनके साथ सेक्शुअल हैरेसमेंट हुआ।

महिला सांसद ने कहा कि किसी ने उन्हें नशीला पदार्थ दिया, बाद में उनके साथ सेक्शुअल हैरेसमेंट हुआ।

रिपोर्ट में नशीला पदार्थ मिला
अस्पताल की रिपोर्ट में उनके शरीर में नशीला पदार्थ मिला है। लेकिन, सांसद की माने तो वो उन्होंने ये पदार्थ कभी नहीं लिया। उनके मुताबिक, इससे पहले भी कई महिलाओं ने उनसे ठीक इसी प्रकार की बात कही थी। ब्रिटनी ने कहा कि इस सोसाइटी में महिलाओं को अपनी मर्जी से रहने का हक है वो भी बिना किसी नशीले पदार्थ के।

पुलिस ने अपनी जांच में बताया है कि अब तक उस इलाके से इस प्रकार की कोई भी घटना सामने नहीं आई है और न ही किसी ने कोई शिकायत दर्ज की। ब्रिटनी पहली बार 2015 में केपेल की सीट के लिए चुनी गई थी। क्वींसलैंड के पार्टी के लीडर स्टीवन माइल्स ने कहा कि सरकार ब्रिटनी का समर्थन कर रही है। साथ ही सरकार पूरी तरह से सांसद की मदद भी करेंगी।

प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने कहा था- कानूनी में बदलाव की जरूरत

ऑस्ट्रेलिया में हाल के दिनों में महिलाओं पर हमले बढ़े हैं। पिछले महीने ही जोएल कुआची नाम के एक व्यक्ति ने सिडनी के एक शॉपिंग सेंटर में छह लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी थी, जिनमें पांच महिलाएं शामिल थीं।

पिछले महीने सिडनी के एक शॉपिंग सेंटर में छह लोगों की चाकू मारकर हत्या कर हुई थी।

पिछले महीने सिडनी के एक शॉपिंग सेंटर में छह लोगों की चाकू मारकर हत्या कर हुई थी।

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने भी घरेलू हिंसा को ‘राष्ट्रीय संकट’ बताया था। उन्होंने कहा था कि इंटरनेट में चल रहे महिला विरोधी सोच पर नकेल कसी जाएगी। साथ ही हमें संस्कृति को बदलने की जरूरत है, नजरिया बदलने की जरूरत है और कानूनी में बदलाव करने की भी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!