ग्राहकों को लेकर भिड़े दुकानदार;VIDEO:पड़ोसी दुकान में घुसकर की मारपीट, दुकानदार की आंख और नाक पर आई चोट
कोटपूतली
ग्राहकों को लेकर पड़ोसी दुकानदारों में आपसी कहासुनी को लेकर विवाद हो गया। पड़ोसी कॉस्मेटिक दुकानदार ने फैशन कलेक्शन की दुकान में घुसकर मारपीट की दी। दुकानदार की आंख और नाक पर चोटें आई है। बताया जा रहा है दोनों के बीच आए दिन ग्राहकों लेकर झगड़ा होता रहता है। मामला कोटपूतली के पुरानी सब्जी मंडी का है। घटना सोमवार शाम की है।
पीड़ित दुकानदार इंद्राज सैनी ने बताया- पुरानी मंडी मेरी राधे-राधे फैशन कलेक्शन की दुकान है। इसके पास ही कृष्ण कुमार की भी कॉस्मेटिक की दुकान है। वह आए दिन ग्राहकों को बुलाने के नाम पर गाली गलौज करता है। सोमवार देर शाम स्टाफ से गाली-गलौज करते हुए आरोपी दुकानदार कृष्ण पुत्र बंशीधर ने अन्य दुकानदार भूपेंद्र पुत्र भीखाराम, जीतू पुत्र भीखाराम, विकास पुत्र रामावतार के साथ मिलकर हमला कर दिया। जिससे मेरे आंख-नाक पर चोटें आई हैं। इन लोगों ने पहले भी स्टाफ से मारपीट की थी, लेकिन हमने तब कोई एक्शन नहीं लिया था। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी हैं।
कोटपूतली थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया-पुरानी सब्जी मंडी में राधे-राधे फैशन दुकान में घुसकर पड़ोसी दुकानदार ने मारपीट की है। सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
Add Comment