NATIONAL NEWS

SI Recruitment Exam 2021: राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन, नकल पर नकेल के लिए SOG-ATS और स्पेशल टीमें मुस्तैद

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


जयपुर: राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन भी आज करीब ढाई लाख अभ्यर्थी परीक्षा दें रहे हैं. आज 11 जिलों में परीक्षा के लिए 802 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. SI भर्ती के लिए कुल 7 लाख 97 हजार 928 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. परीक्षा दो पारियों में आयोजित हो रही है. पहली पारी में हिन्दी और दूसरी पारी में GK का पेपर है. दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.
परीक्षा के पहले दिन कोरोना गाइडलाइन साइडलाइन नजर आई थी. पहले दिन ही व्यवस्थाएं बेबस रही. इस दौरान ना मास्क, ना सोशल डिस्टेंसिंग देखने को मिली. साथ ही बसों-ट्रेनों समेत होटल्स और गेस्ट हाउस में भी अच्छी खासी भीड़ रही. परीक्षा के पहले दिन नकल गिरोह के सामने आने के बाद आज नकल पर नकेल के लिए SOG, ATS और स्पेशल टीमें पूरी तरह से मुस्तैद है. नकल कराने वाले गिरोह और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
सोमवार को पहली पारी में 126305 तो दूसरी पारी में 126188 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी:
आपको बता दें कि इससे पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा उप निरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर परीक्षा 2021 का प्रथम चरण सोमवार को आयोजित किया गया. पहली पारी में 126305 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 139372 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पारी में 126188 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 139489 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. उप निरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर के 859 पदों के लिए आयोजित करवाई जा रही परीक्षा के लिए 7 लाख 97 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए आयोग द्वारा तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है.
एसओजी एवं राजस्थान पुलिस ने की कार्यवाही:
परीक्षा की संवेदनशीलता तथा बडी संख्या में अभ्यर्थियों को दृष्टिगत रखते हुए आयोग द्वारा संबंधित जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों से कडी सतर्कता बरतने का आग्रह किया था. इसी क्रम में एसओजी एवं राजस्थान पुलिस द्वारा दो स्थानों पर अनुचित साधनों का प्रयोग करने का प्रयत्न करने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. इन पर पुलिस विभाग द्वारा प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!