NATIONAL NEWS

SOG ADG बोले- नई सरकार में अच्छी कार्रवाई हुई:पेपर लीक के आरोपियों को पकड़ने वाली टीम से मिले सीएम, हर संसाधन देने का दिया भरोसा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

SOG ADG बोले- नई सरकार में अच्छी कार्रवाई हुई:पेपर लीक के आरोपियों को पकड़ने वाली टीम से मिले सीएम, हर संसाधन देने का दिया भरोसा

जयपुर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को पेपर लीक को लेकर गठित एसआईटी टीम की बैठक ली। सीएमआर में हुई इस अहम बैठक में SIT की ओर से अब तक की कार्रवाई, जांच, गिरफ्तारियों को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा को फीडबैक दिया गया है। अब तक हुई पूरी कार्रवाई का ब्योरा सीएम को सौंपा गया। यह बैठक सुबह करीब 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक चली।

पेपरलीक में राजनीतिक इन्वॉल्वमेंट को लेकर ADG वीके सिंह ने कहा- अगर किसी का भी इन्वॉल्वमेंट हुआ तो वह SOG की जेल में होगा।

प्रदेश में सरकार बनने के साथ ही सीएम भजनलाल शर्मा ने पेपरलीक की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था।

अपडेट्स

55 मिनट पहले

लोगों में जगी आस

एसओजी एडीजी वीके सिंह ने कहा कि एसओजी की कार्रवाई से जो लोग अभी तक निराश थे। उनके मन में आशा जगी है। एसआई भर्ती के खुलासे और गिरफ्तारियों के बाद लोगों में अच्छा मैसेज गया है। उन्होंने कहा कि हमारा पक्ष कोर्ट में भी मजबूत रहेगा। आने वाले समय में लोगों को महसूस होगा कि पुलिस ने कितनी प्रोफेशनल तरीके से मेहनत के साथ सभी चीजों को एग्जीक्यूट किया है।

एसआई भर्ती को रद्द करने के सवाल पर सिंह ने कहा कि यह अभी नहीं बता सकते। उन्होंने कहा कि पेपरलीक से जुड़ी गैंग वैसे तो अलग-अलग है। लेकिन इनमें भी पैसे को लेकर जानकारी का एक्सचेंज होता है। वीके सिंह ने कहा कि इस गैंग के कुछ लोग हरियाणा में इस तरह से काम करने वालों से जुड़े हैं। लेकिन उनका इसमें कितना रोल है। यह जांच का विषय है।

01:39 PM14 मार्च 2024

एसआईटी के साथ सीएम ने खिंचवाई फोटो

जयपुर के ओटीएस चौराहे स्थित मुख्यमंत्री आवास पर हुई एसओजी की बैठक के बाद एसआईटी के साथ सीएम भजनलाल शर्मा ने फोटो क्लिक कराई।

जयपुर के ओटीएस चौराहे स्थित मुख्यमंत्री आवास पर हुई एसओजी की बैठक के बाद एसआईटी के साथ सीएम भजनलाल शर्मा ने फोटो क्लिक कराई।

01:25 PM14 मार्च 2024

सीएम ने हरसंभव संसाधन मुहैया कराने का दिया भरोसा

एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने कहा- एसओजी को जो भी संसाधन चाहिए, वो मुहैया कराए जाएंगे। सीएम ने ऐसा भरोसा दिया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने एक-एक मेंबर से बात की। अपनी भावनाओं से अवगत कराया। सीएम ने समस्याएं भी सुनीं। पेपर लीक को लेकर जो भी लंबित मामले हैं, उनका खुलासा करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।

01:24 PM14 मार्च 2024

सीएम ने एसओजी टीम की पीठ थपथपाई

एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बैठक के बाद कहा- एसओजी के लगातार कार्रवाई को लेकर 2021 सब इंस्पेक्टर भर्ती एग्जाम में हुए पेपर लीक के आरोपियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसको लेकर मैसेज अच्छा गया है। सरकार को ऐसा फीडबैक मिला है। सीएम ने एसओजी टीम को बधाई दी। पूरी टीम से सीएम ने मिलने की इच्छा जताई थी। इसलिए आज पूरी टीम सीएमआर गई थी। सीएम ने हम सबका हौसला बढ़ाया।

01:19 PM14 मार्च 2024

पेपर लीक को लेकर एक्शन में सीएम

पेपर लीक को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा एक्शन में हैं। गुरुवार सुबह SIT के साथ उन्होंने लंबी बातचीत की। पेपर लीक करने वालों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए।

पेपर लीक को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा एक्शन में हैं। गुरुवार सुबह SIT के साथ उन्होंने लंबी बातचीत की। पेपर लीक करने वालों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए।

01:04 PM14 मार्च 2024

कड़ी सुरक्षा के बीच CMR में चल रही बैठक

कड़ी सुरक्षा के बीच ओटीएस स्थित मुख्यमंत्री आवास (CMR) में बैठक चल रही है। पेपर लीक से संबंधित कार्रवाई को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा समीक्षा कर रहे हैं।

कड़ी सुरक्षा के बीच ओटीएस स्थित मुख्यमंत्री आवास (CMR) में बैठक चल रही है। पेपर लीक से संबंधित कार्रवाई को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा समीक्षा कर रहे हैं।

12:53 PM14 मार्च 2024

एसआईटी विंग में स्टाफ की संख्या बढ़ाई जाएगी

एसओजी की तरफ से सीएम भजनलाल शर्मा के सामने प्रस्ताव रखा गया। प्रस्ताव के अनुसार, एसआईटी विंग में स्टाफ की कमी है। इसलिए उनकी संख्या बढ़ाने (नफरी) और जिलों में एसआईटी विंग की स्थापना करने की जरूरत बताई गई है। माना जा रहा है कि जिलों में एसआईटी विंग की स्थापना होने के बाद तमाम मामलों की छानबीन में मदद मिलेगी।

12:47 PM14 मार्च 2024

सरकारी अधिकारी-कर्मचारी रडार पर

पेपर लीक मामले में कई सरकारी अधिकारी और कर्मचारी एसओजी की रडार पर है। ऐसे में उनसे संबंधित सभी जानकारी भी आज बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा को सौंपी गई है। यह भी बताया जा रहा है कि एसओजी की ओर से चिह्नित कई आरोपी अधिकारी-कर्मचारी फरार हैं। उनकी सैलरी और भत्ते रोकने के लिए भी कहा गया। ताकि फरार आरोपियों पर शिकंजा कसा जा सके।

12:24 PM14 मार्च 2024

आज शाम को होगी कैबिनेट की दूसरी बैठक

सीएम भजनलाल शर्मा ने आज शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। सीएमओ में कैबिनेट की बैठक होगी। सरकार बनने के बाद यह कैबिनेट की दूसरी बैठक होगी।

12:22 PM14 मार्च 2024

डीजीपी के साथ मौजूद रहे आला अधिकारी

सीएमआर में सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई मीटिंग में डीजीपी यूआर साहू, एडीजी एसओजी वीके सिंह सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!