झुंझनू के नवलगढ़ की योगिता कर्णावत का सुयश:जूनियर अकाउंटेंट परीक्षा में चयन
झुंझनू। झुंझुनू के नवलगढ़ तहसील की कसेरू ग्राम निवासी योगिता कर्णावत का जूनियर अकाउंटेंट परीक्षा में चयन होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है।
जीवन सिंह कर्णावत की पुत्री तथा आर्मी में कार्यरत नत्थू सिंह कर्णावत की पौत्री योगिता शुरू से ही मेधावी रही है। उनकी बड़ी बहन जम्मू में ईएनटी डॉक्टर तथा भाई जयपुर में ऑडिटर की पोस्ट पर कार्यरत हैं। अकाउंटेंट जीवन सिंह कर्णावत की पुत्री योगिता सहित तीनों भाई बहन सरकारी अधिकारी पद पर कार्यरत हैं। उनके चयन से गांव के बच्चों विशेष कर बालिकाओं में आत्म बल में वृद्धि हुई है।
झुंझनू के नवलगढ़ की योगिता कर्णावत का सुयश:जूनियर अकाउंटेंट परीक्षा में चयन

Add Comment