बीकानेर। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित,ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान,बीकानेर में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में श्री हरिशंकर आचार्य सहायक निदेशक, जनसंपर्क कार्यालय बीकानेर, मुख्य अतिथि श्री एल. डी. पंवार संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग, स्वीप जिला प्रभारी श्री गोपाल जोशी, विशिष्ट अतिथि मुख्य प्रबंधक, जिला अग्रणी बैंक एसबीआई श्री यदुनंदन नारायण व्यास, संस्था निदेशक श्री दिनेश कुमार जैन उपस्थित थे, स्वागत उद्बोधन में श्री यदुनंदन नारायण व्यास द्वारा स्वीप गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुवे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा प्रचार प्रसार एवम इसकी उपयोगिता पर विचार रखे, एल डी पंवार द्वारा संप्रदायवाद एवम जातिवाद से दूर होकर लोकतंत्र को अक्षुण्ण बनाएं रखने के लिए मतदान हेतु आग्रह किया इसी क्रम में अध्यक्ष महोदय श्री हरीशंकर आचार्य ने एक एक मतदान की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुवे आगमी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई,
कार्यक्रम में श्री गोपाल जोशी द्वारा रंगोली एवम विचित्र वेशभूषा के माध्यम से प्रतिभागियों का चयन करते हुवे समानित किया , राजीविका के जिला प्रबंधक श्री मणि शंकर हर्ष द्वारा मतदान से संबन्धित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया अंत में संस्था निदेशक श्री दिनेश कुमार जैन द्वारा सभी आगुंतको का धन्यवाद ज्ञापित किया गया कार्यक्रम का आयोजन एवम प्रबन्धन सुश्री सना मिर्ज़ा के द्वारा किया गया
मंच संचालन कपिल पुरोहित द्वारा किया गया
Add Comment