Tata बेचेगा अपना Voltas बिजनेस! अभी सस्ते में खरीदें एसी, तेजी से खत्म हो रहा स्टॉक
टाटा ग्रुप अपने लार्ज अप्लायंसेज बिजनेस Voltas को बचाने की तैयारी में है। इसके लिए टाटा वोल्टॉस एसी को आधी कीमत में बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करा रहा है। Voltas 2023 मॉडल स्प्लिट एसी 62,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह 30,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। एसी की खरीद पर 6000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 1 साल की प्रोडक्ट वॉरंटी और 10 साल की कंप्रेसर वॉरंटी भी दी जा रही है।
टाटा ग्रुप अपने लार्ज अप्लायंसेज बिजनेस Voltas को बचने की तैयारी में है। वैसे तो वोल्टॉस ब्रांड नेम से टाटा काफी प्रोडक्ट की बिक्री करता है। इसमें वोल्टॉस एसी एक बड़ा सेक्टर है। ऐसे में अभी एसी खरीदने का सबसे अच्छा मौका है, क्योंकि सर्दी की शुरुआत हो चुकी है। इस वज से एसी की डिमांड कम है। वही अगर टाटा अपना कारोबार बेचता है, तो तेजी से एसी स्टॉक खत्म करने की कोशिश करेगा। ऐसे में एसी खरीदने का अच्छा मौका हो सकता है।
Voltas 2023 मॉडल स्पिलिट एसी
यह एक 1.5 टन वाला एसी है, जो 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है। इसकी कीमत 62,990 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर एसी को आधी कीमत में 30,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। वही एसी खरीद पर 6000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप फुल एक्सचेंज ऑफर का लुत्फ उठा लेते हैं, तो एसी की कीमत 24,990 रुपये रह जाएगी। एसी की खरीद पर 1 साल की प्रोडक्ट वॉरंटी और 10 साल की कंप्रेसर वॉरंटी दी जा रही है।
1.5 टन 5 स्टार रेटिंग
यह एक 5 स्टार रेटिंग वाली 1.5 टन एसी है, जिसकी कीमत 75,990 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर एसी को 37,490 रुपये में बिक्री के लिए पेश किय गया है। साथ ही 6000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके बाद कीमत 31,490 रुपये रह जाती है। इस एसी की खरीद पर भी 1 साल प्रोडक्ट वॉरंटी के साथ 10 साल कंप्रेसर वॉरंटी दी जाती है।
Add Comment