सांचौर
राजस्थान में भारतमाला प्रोजेक्ट हाईवे (NH 925 ए) पर आज सुबह करीब 10 बजे फाइटर प्लेन तेजस की लैंडिंग हुई। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर सांचौर-बाड़मेर जिले से सटे अगड़वा से गुजर रहे इस हाईवे पर सबसे पहले तेजस को टच एंड गो किया गया। फिर तेजस ने लैंडिंग की। इसके बाद फाइटर जेट जगुआर ने भी लैंडिंग की। थोड़ी देर में सुखोई 30 भी उतारा जाएगा।
एयरफोर्स युद्ध और अन्य आपातकाल परिस्थिति में इस इमरजेंसी एयर स्ट्रिप का इस्तेमाल करेगी। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक पहली इमरजेंसी एयर स्ट्रिप करीब 3 किलोमीटर लंबी है।
भारतमाला परियोजना के तहत हाईवे पर बनी इस एयर स्ट्रिप का 9 सितंबर 2021 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उद्घाटन किया था। इस दौरान पहले ट्रायल में दो हेलिकॉप्टर की लैंडिंग करवाई गई थी।
लाइव अपडेट्स
12 मिनट पहले
एयर ट्रैफिक कंट्रोल केबिन भी बनाया
इस एयर स्ट्रिप पर 25*65 वर्गमीटर का एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) केबिन भी बनाया गया है।
19 मिनट पहले
तेजस के बाद फाइटर जेट जगुआर उतरा
35 मिनट पहले
भारत-पाक बॉर्डर से 40KM दूर है ये एयर स्ट्रिप
- भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से 40 किलोमीटर दूर है यह एयर स्ट्रिप
- 3 किलोमीटर लंबी एयर स्ट्रिप है और इसकी चौड़ाई 33 मीटर है
- 19 महीने में बनकर तैयार हुई थी और 33.92 करोड़ रुपए खर्च आया था
- इसके साथ ही 40*180 वर्गमीटर की पार्किंग भी है
36 मिनट पहले
एयर स्ट्रिप पर तेजस की लैंडिंग
47 मिनट पहले
तीन दिन से सेना ने डाल रखा है डेरा
इस हवाई पट्टी को लेकर पिछले तीन दिन से यहां वायुसेना ने डेरा डाल रखा है। 6 और 7 अप्रैल को वायुसेना हवाई पट्टी पर थी, लेकिन सर्विस रोड से आवागमन सुचारू था। लेकिन, सोमवार को लड़ाकू विमानों की लैंडिंग की वजह से हवाई पट्टी के पास बनी सर्विस रोड पर आवागमन को पूरी तरह से रोका गया है।
Add Comment