जिले के एकमात्र रोडवेज डिपो की बदहाल सूरत:अव्यवस्था; रोडवेज परिसर, वेटिंग हॉल का एसी खराब, ठंडा पानी नहीं, सड़ांध मार रहे शौचालय
बीकानेर
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) के अधिकारियों की अनदेखी का दंश यात्रियों को झेलना पड़ रहा है। यात्री सुविधाओं पर ध्यान नहीं देने के कारण यहां यात्रीभार में भी लगातार गिरावट हो रही है। मंगलवार को मीडिया टीम ने यहां यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया तो हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई। परिसर में बने वेटिंग हॉल के एयर कंडीशनर लंबे समय से खराब हैं। यहां के पंखे भी मरम्मत मांगने लगे हैं। परिसर में ठंडे पानी के लिए तीन प्याऊ है, सभी में गर्म पानी आ रहा है। क्योंकि लंबे समय से यहां लगी मशीनें भी खराब पड़ी है।
परिसर में बने शौचालय की सफाई भी लंबे समय से सफाई नहीं हुई है, नतीजा अब यह बीमारियां बांट रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि बीकानेर आगार परिसर में रोजाना करीब 80 बसों का संचालन होता है। इसके बावजूद यहां यात्री सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है। शौचालय की दूरी से महिला यात्री परेशान बीकानेर आगार परिसर में बने शौचालय और बस स्टैंड की दूरी करीब 250 मीटर है। ऐसे में महिला यात्रियों को शौचालय के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। पूर्व में बस स्टॉपेज के पास ही शौचालय बना था, लेकिन उसे बंद कर दिया गया। अस्थाई शौचालय की सफाई नहीं होने से अब वह सड़ांध मारने लगा है।
संभागीय आयुक्त की चेतावनी का असर नहीं
पिछले दिनों संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने बीकानेर आगार का दौरा कर यात्री सुविधाओं को बहाल करने के निर्देश दिए थे। उनकी विजिट के एक-दो दिन बाद तक परिसर में ठंडे पानी के कैंपर रखे गए। परिसर की सफाई भी करवाई गई। लेकिन अब स्थिति वही ढाक के तीन पात हो गई है।
Add Comment