बीकानेर में हर दिन एक-दो घरों में चोरी:सदर और गंगाशहर इलाके के घरों को बनाया निशाना, जेवरात और सामान ले गए
बीकानेर
फाइल फोटो
बीकानेर शहर में चोरी की घटना कम नहीं हो रही है। चोर औसतन हर रोज एक-दो घरों में हाथ साफ कर रहे हैं। बीते 24 घंटे में शहर के सदर और गंगाशहर थाने में चोरी के अलग-अलग मामले दर्ज हो चुके हैं। दोनों ही मामलों में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
पहला मामला सदर थाने क्षेत्र का है, जहां अमरसिंहपुरा क्षेत्र के नरेश सिंह ने एफआईआर दी है। नरेश का आरोप है कि रात में अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुसा और कीमती सामान उठाकर ले गया। वो क्या सामान ले गया है, इसकी पुष्टि पुलिस ने नहीं की है। मामले में छानबीन की जा रही है।
दूसरा मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र का है। गंगाशहर की पांच नंबर गली में रहने वाले नरेश कुमार ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि उसके घर में चोरी हुई है। चोर सोने व चांदी के आभूषण भी साथ ले गए। मूल रूप से सूरतगढ़ के रहने वाले नरेश यहां किराए के मकान में रहते हैं। चोर ने घर में घुसकर अलमारी खोली और उसमें रखा कीमती सामान ले गए।
इसके अलावा एक सूटकेस भी खोला। चोर करीब साढ़े छह सौ ग्राम चांदी की पहली पायजेब के साथ ही सोने-चांदी के कुछ और आभूषण भी ले गए। जिसमें बिछिया, सोने की नॉज पिन और सोने की मूर्ति भी शामिल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। दोनों ही मामलों में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
Add Comment