NATIONAL NEWS

CM योगी को जान से मारने की धमकी:कहा- प्रयागराज में मेरा घर है, चैलेंज दे रहा हूं, बुलडोजर चलाकर दिखाएं…काट डालेंगे

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

CM योगी को जान से मारने की धमकी:कहा- प्रयागराज में मेरा घर है, चैलेंज दे रहा हूं, बुलडोजर चलाकर दिखाएं…काट डालेंगे

प्रयागराज

सीएम योगी को प्रयागराज के रहने वाले शमीम नाम के एक युवक ने जान से मारने की धमकी दी है। - Dainik Bhaskar

सीएम योगी को प्रयागराज के रहने वाले शमीम नाम के एक युवक ने जान से मारने की धमकी दी है।

प्रयागराज के युवक ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी है। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें कह रहा है- मेरा इमामगंज में घर है। चैलेंज दे रहा हूं, योगी बुलडोजर चलाकर दिखाएं…काट डालेंगे।

वीडियो के आधार पर सोशल एक्टिविस्ट सर्वेश कुमार ने बुधवार देर रात आरोपी शमीम उर्फ बबलू के खिलाफ नवाबगंज थाने में FIR कराई। फिलहाल, शमीम फरार है। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें बनाई हैं। हालांकि, वीडियो कब का है? इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है।

ये आरोपी शमीम है। पुलिस ने उसके खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है।

ये आरोपी शमीम है। पुलिस ने उसके खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है।

शमीम प्रयागराज के लाल गोपालगंज कस्बे के इमामगंज इलाके का रहने वाला है। FIR दर्ज होने के बाद पुलिस उसके घर पहुंची, लेकिन वह घर पर नहीं मिला। पुलिस ने उसके घरवालों से काफी देर तक पूछताछ की। घरवालों से क्या इनपुट मिला? इसका पुलिस ने खुलासा नहीं किया है।

शमीम को पकड़ने के लिए गुरुवार रात पुलिस ने प्रयागराज के गद्दोपुर, करेली, बेली, फूलपुर, मऊआइमा में दबिश दी। साथ ही प्रतापगढ़ के कुंडा में भी छापेमारी की।

शमीम के घरवालों के नंबर सर्विलांस पर
पुलिस शमीम के घरवालों पर नजर रख रही है। सभी के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाए हैं, ताकि शमीम घरवालों से संपर्क करे, तो पुलिस को सूचना मिल जाए। DCP गंगानगर ने बताया- आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। ‌वह फरार है, लेकिन जल्द उसकी गिरफ्तार कर ली जाएगी।

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने पुलिस से शिकायत की।

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने पुलिस से शिकायत की।

8 साल से घर नहीं आया शमीम, दिल्ली-मुंबई ठिकाना
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शमीम के घरवालों से पूछताछ में पता चला कि वह 8 साल से अपने घर नहीं लौटा। 2016 में शमीम जब 18 साल का हुआ तो वह मुंबई जाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद वह घर ही नहीं लौटा। शमीम के पिता मो. कलीम से पुलिस अफसरों ने खुद पूछताछ की। पड़ोसियों, रिश्तेदारों से पूछताछ हुई तो साफ हाे गया कि शमीम के बारे में किसी को कुछ ज्यादा पता नहीं है।

शमीम के पिता कभी फल तो कभी कपड़े बेचने का धंधा करते हैं। शमीम मुंबई या दिल्ली जाकर क्या करने लगा यह किसी को नहीं पता। वह किसके संपर्क में है, कहां रहता है यह घरवालों को नहीं पता। पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच की है। यह पता चला है कि वीडियो दिल्ली में कहीं बनाया गया है।

सुरक्षा कवर में CM योगी आदित्यनाथ।

सुरक्षा कवर में CM योगी आदित्यनाथ।

CM योगी को इससे पहले भी धमकी दी गईं हैं-

  • मार्च 2024: योगी को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस मुख्यालय में तैनात हेड कॉन्स्टेबल के सरकारी नंबर पर कॉल आई।
  • जनवरी 2024: आतंकी पन्नू ने वाइस मैसेज भेजकर अयोध्या में गिरफ्तार 3 आतंकियों को न छोड़ने पर योगी को जान से मारने की धमकी दी।
  • अप्रैल 2022: वॉट्सऐप पर धमकी दी कि योगी को बम से उड़ा देंगे। धमकी देने वाले सरफराज को साइबर सेल ने राजस्थान से गिरफ्तार किया।
  • अप्रैल 2021: डायल 112 के वॉट्सऐप नंबर पर मैसेज आया। CM के पास चार दिन हैं, मेरा जो करना है कर लो। 5वें दिन योगी को मार दूंगा।
  • दिसंबर 2020: डायल 112 के वॉट्सऐप नंबर पर मैसेज भेजकर योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
  • नवंबर 2020: डायल 112 के वॉट्सऐप पर योगी को जान से मारने की धमकी का मैसेज आया। नाबालिग लड़का आगरा से पकड़ा गया।
  • जुलाई 2020: डायल 112 पर योगी को जान से मारने की धमकी आई। इसमें कानपुर देहात का 12वीं में पढ़ने वाला पकड़ा गया।

हर वक्त सीएम की सुरक्षा में 25 कमांडो रहते हैं
CM योगी के साथ हर समय NSG (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स) के 25 कमांडो रहते हैं, यानी यदि इनकी शिफ्ट 8 घंटे की है तो कुल मिलाकर 75 कमांडो तैनात हैं। यह ब्लैक वर्दी में रहते हैं। ब्लैक वर्दी पर बैज लगा होता है। CM योगी को मिली Z प्लस सुरक्षा में 5 बुलेटप्रूफ गाड़ियां भी शामिल रहती हैं। देश की चुनिंदा शख्सियतों को ऐसी सुरक्षा दी जाती है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!