ACCIDENT / CRIME / BLAST / CASUALTY / MISCELLANEOUS / FEATURES / MURDER / SUICIDE

उत्तराखंड में ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरी, 10 की मौत:23 पर्यटक सवार थे, 13 घायल; SDRF रेस्क्यू में जुटी

TIN NETWORK
TIN NETWORK

उत्तराखंड में ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरी, 10 की मौत:23 पर्यटक सवार थे, 13 घायल; SDRF रेस्क्यू में जुटी

हादसा रुद्र प्रयाग जिले के रैंतोली के पास हुआ है। ट्रैवलर में सवार यात्री बद्रीनाथ दर्शन करने जा रहे थे।

उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे पर टैंपो ट्रैवलर बेकाबू होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। हादसे में 10 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 13 घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि टैंपो ट्रैवलर में 23 यात्री सवार थे। सभी बद्रीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। पर्यटक यूपी और दिल्ली के बताए जा रहे हैं।

पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। स्थानीय लोग पुलिस की मदद कर रहे हैं। घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा जा रहा है। गंभीर घायलों को हेलिकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स भेजा जा रहा है।

SP डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने कहा- रुद्र प्रयाग में रैंतोली के पास एक टैंपो ट्रैवलर हाईवे से खाई में गिर गई। स्थानीय लोग, SDRF, फायर सर्विस, जिला आपदा प्रबंधन और जल पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

बचाने गए मजदूर की भी मौत
जहां हादसा हुआ, वहां रेलवे प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। 3 मजदूर लोगों को बचाने नदी में कूदे। इनमें से 2 वापस आ गए। लेकिन 1 की हादसे में मौत हो गई। जहां ट्रेवलर गिरी वह जगह 250 फीट गहरी बताई जा रही।

हादसे की 4 तस्वीरें देखिए….

घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। जबकि गंभीर घायलों के लिए हेलिकॉप्टर मंगाए गए हैं। उन्हें ऋषिकेश एम्स भेजा जा रहा।

SDRF, फायर सर्विस, जिला आपदा प्रबंधन की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है।

आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिसकर्मियों में मदद कर रहे हैं।

स्थानीय लोग भी अपने साधन लेकर हादसे वाली जगह पहुंचकर मदद कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुख

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा- स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं। घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार के लिए भेज दिया गया है। जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!